हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अटल सुरंग का उद्घाटन किया. 3300 करोड़ रुपये की लागत से बनी सुरंग 46 किलोमीटर लंबी है. यह सुरंग मनाली और लेह को जोड़ती है. इस सुरंग को बनाने में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है और यह पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में बनी है.
प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष में दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग का उद्घाटन किया. इससे पहले भी मोदी के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है. आइए उनपर एक नजर डालते हैं-
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग / चेनानी नशरी सुरंग
दो अप्रैल 2017 प्रधानमंत्री ने इस सुरंग का उद्घाटन किया. नौ किलोमीटर की यह सुरंग देश की सबसे लंबी आधुनिक सुरंग है, जो उधमपुर को जम्मू और रामबन से जोड़ती है. 2500 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस सुरंग के कारण यात्रा का मार्ग 31 किलोमीटर और दोनों जगहों के बीच यात्रा का समय करीब दो घंटे कम हो गया, जिससे ईंधन की काफी बचत होगी.
नंदनी सुरंग
उधमपुर में स्थित सुरंग का उद्घाटन तीन जनवरी, 2015 को हुआ था. यह सुरंग 1.4 किलोमीटर लंबी है. यह सुरंग नंदनी वन्यजीव अभयारण्य के नीचे से निकलती है, जिसकी वजह से दुर्गम यात्रा मार्ग करीब 6-8 किलोमीटर घट जाता है.
पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन, जानें पूरा दौरा
थेंग सुरंग
रक्षा राज्य मंत्री सुभाष रामराव भामरे ने सात जून 2018 को सिक्किम में सबसे लंबी 578 मीटर लंबी थेंग सुरंग का उद्घाटन किया था. इसे सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाया गया है. यह डबल लेन सुरंग सिक्किम की राजधानी गंगटोक और चुंगथांग के बीच के खतरनाक रास्ते को बाईपास करती है.
रेलवे सुरंग
संगलदान सुरंग