तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को दी श्रद्धांजलि
नरसिम्हा राव जन्म शताब्दी : अभूतपूर्व योगदानों को याद कर रहा है कृतज्ञ राष्ट्र - narsimha rao birth centenary
18:01 June 28
18:00 June 28
17:58 June 28
शिमला के राज्यपाल बण्डारू दत्तारेय ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को दी श्रद्धांजलि
09:02 June 28
भारत सरकार की आर्थिक नीतियों के दृष्टिकोण से पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव का योगदान अभूतपूर्व रहा है. राव बहुभाषाविद होने के अलावा जनकल्याण के लिए भी याद किए जाते हैं.
तेलंगाना राज्य सरकार राव की जन्म शताब्दी वर्ष पर उनके योगदानों को याद कर रही है. सरकार साल भर अलग-अलग समारोह आयोजित करने का फैसला लिया है.
07:52 June 28
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर दी श्रद्धाजंली
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट कर कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री, वरिष्ठ राजनेता, कुशल प्रशासक जिन्होंने विषम परिस्थितियों में देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी, स्वर्गीय श्री पी वी नरसिम्हा राव जी की जन्म जयंती के अवसर पर दिवंगत नेता की पुण्य स्मृति को सादर प्रणाम करता हूं. इस वर्ष उनकी जन्म शती है.
07:32 June 28
नरसिम्हा राव जन्म शताब्दी
हैदराबाद : आज देश के महान विद्वान प्रधानमंत्री स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव की जन्म शताब्दी है, जिन्हें राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक नीति और प्रशासन में उनकी महान अंतर्दृष्टि के कारण आधुनिक चाणक्य कहा जाता है.
पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव का जन्म 28 जून साल 1921 को तेलंगाना के वारंगल जिले में हुआ था. नरसिम्हा राव 17 भाषाएं बोल सकते थे. इनमें से 9 भारतीय और 8 विदेशी भाषाएं थीं. नरसिम्हा राव को 'भारत के आर्थिक सुधारों का जनक' कहा जाता है.
इस मौके पर लोकसभा अध्यक्षओम बिरला ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धाजंली दी. उन्होंने कहा कि नरसिम्हा राव जी की जयंती पर विनम्र पुष्पांजलि. आपके जनसेवार्थ कार्य देशवासियों के लिए सदैव अनुकरणीय रहेंगे.