दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - भारत में कोरोना वायरस

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

By

Published : May 10, 2020, 1:14 PM IST

Updated : May 10, 2020, 1:33 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  • कोरोना : एयर इंडिया के पांच पायलट संक्रमित, 24 घंटे में आए 3277 नए केस

एयर इंडिया के पांच पायलटों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं थे. उन्होंने चीन के लिए कारगो उड़ानें भरी थी.

  • मदर्स डे स्पेशल : 'दुनिया में सब कुछ थम सकता है लेकिन मां का प्रेम कभी नहीं...'

मई माह के दूसरे रविवार को विश्वभर में 'मदर्स डे' मनाया जाता है. इस साल हम सभी आज यानी 10 मई को यह दिन मना रहे हैं. आज के दिन लोग अपनी मां के लिए खास संदेश देते हैं, उन्हें तोहफे देते हैं और भी कई अलग-अलग ढ़गों से अपनी प्यार जताते हैं.

  • देश में 2,109 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

  • सिक्किम : भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प

उत्तरी सिक्किम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई. घटना में जवानों को मामूली चोटें आईं. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत कराया.

  • ऑपरेशन समुद्र सेतु : 698 भारतीयों को लेकर माले से भारत पहुंचा आईएनएस जलाश्व

भारत सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया लगातार जारी है. नौसेना के ऑपरेशन समुद्र सेतु के अंतर्गत मालदीव में फंसे भारतीयों को लेकर जहाज आईएनएस जलाश्व सुबह माले से कोच्चि हर्बल पहुंचा. इस जहाज में 19 गर्भवती महिलाओं सहित 698 भारतीय यात्रियों को स्वदेश लाया गया.

  • छत्तीसगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत बेहद गंभीर, कोमा में पहुंचे

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक अजित जोगी कोमा में हैं.

  • रांची : मदर्स डे पर मां बनी हैवान, बेटे और पति की हत्या कर हुई फरार

पूरी दुनिया मदर्स डे मना रही है. मां की ममता और प्यार को सम्मान दिया जाने वाला यह दिन अहम है. लेकिन इसके उलट रांची में इस दिन एक महिला ने अपने बच्चे और पति की हत्या कर दी.

  • द्वितीय विश्व युद्ध की 75वीं बरसी, जानें परत दर परत कहानियां

जर्मनी ने एक सितंबर, 1939 को पोलैंड पर आक्रमण करके द्वितीय विश्व युद्ध का शुरुआत किया. इसके बाद जर्मन सेनाओं ने नॉर्वे और डेनमार्क पर आक्रमण कर दिया. 10 मई, 1940 को जर्मनी ने निम्न देशों (नीदरलैंड, बेल्जियम और लक्जमबर्ग) पर हमला करके पश्चिमी यूरोप पर अपना हमला शुरू कर दिया.

  • लॉकडाउन : जानें, क्या ऑनलाइन शिक्षा के लिए तैयार है भारत

कोरोना संकट ने इंसानी जीवन के हर पक्ष को प्रभावित किया है. मानवीय जीवन के कुछ हिस्से ज्यादा प्रभावित और कुछ कम प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन हर किसी पक्ष पर इसका कुछ न कुछ असर तो हो ही रहा है. शिक्षा जगत भी एक ऐसा क्षेत्र है जहां इस व्यापक असर देखा जा सकता है.

  • शांतिकुंज प्रमुख और उनकी पत्नी पर हरिद्वार में केस दर्ज, दुष्कर्म और धमकी देने का आरोप

हरिद्वार शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या और उनकी पत्नी के खिलाफ हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया है. इससे पहले दिल्ली में छत्तीसगढ़ निवासी एक शिष्या ने दोनों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी. शांतिकुंज प्रमुख पर दुष्कर्म और धमकी देने का आरोप लगाया था. महिला के आरोप पर शांतिकुंज प्रमुख का खंडन भी आया था.

Last Updated : May 10, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details