हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. आर्थिक पैकेज को लेकर शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
2. प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की सौगात
कोरोना संकट के बीच पीएम ने देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने एक बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा की . जानें पीएम के संबोधन के कुछ अहम बिंदुओं के बारे में...
3. पीएम मोदी बोले- लॉकडाउन चार के बारे में 18 मई से पहले बताया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन चार से जुड़े दिशा-निर्देश का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4.0 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा.
4. चिदंबरम ने आर्थिक पैकेज को 'हेडलाइन' बताया- कहा, मोदी ने 'खाली पेज' दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम कहा कि पीएम ने सिर्फ हेडलाइन और सादा कागज दिया है, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भरेंगी.
5. 24 घंटे में आए 3,525 नए केस, 74 हजार से ज्यादा संक्रमित