दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10@1PM
TOP 10@1PM

By

Published : May 13, 2020, 1:07 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आर्थिक पैकेज को लेकर शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम चार बजे 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगी.

2. प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की सौगात
कोरोना संकट के बीच पीएम ने देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने एक बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा की . जानें पीएम के संबोधन के कुछ अहम बिंदुओं के बारे में...

3. पीएम मोदी बोले- लॉकडाउन चार के बारे में 18 मई से पहले बताया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन चार से जुड़े दिशा-निर्देश का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4.0 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा.

4. चिदंबरम ने आर्थिक पैकेज को 'हेडलाइन' बताया- कहा, मोदी ने 'खाली पेज' दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम कहा कि पीएम ने सिर्फ हेडलाइन और सादा कागज दिया है, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भरेंगी.

5. 24 घंटे में आए 3,525 नए केस, 74 हजार से ज्यादा संक्रमित

देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,415 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 74,281 हो गई है.

6. 1984 दंगा : सुप्रीम कोर्ट ने दोषी सज्जन कुमार की जमानत याचिका खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने 1984 में हुए सिख दंगे के दोषी कांग्रेस नेता सज्जन कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी. अदालत ने कहा कि उनकी जमानत याचिका पर जुलाई में विचार किया जाएगा.

7. मालदीव से 202 भारतीयों को लेकर कोच्चि पहुंचा आईएनएस मगर

आईएनएस मगर मालदीव से, 200 से अधिक भारतीय मंगलवार की शाम कोच्चि पहुंचा. ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत भारतीय लोगों को मालदीव से लाया गया. इससे पहले आईएनएस जलाश्व से मालदीव में फंसे 698 भारतीयों को 10 मई को वापस लाया गया था.

8. आर्थिक पैकेज से झूमा बाजार, सेंसेक्स 1,470 अंक चढ़ा; निफ्टी 9,500 के ऊपर

आर्थिक पैकेज की खबर से भारतीय शेयर बाजार में शानदार उछाल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक समय 1400 अंकों से ज्यादा और निफ्टी 300 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था.

9. कानपुर : डीसीएम ने ट्रक को मारी टक्कर, दो की मौत, 60 घायल

यूपी के कानपुर देहात जिले में भीषण हादसे की खबर है. दरअसल कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने एक ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे में एक बच्चे समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक घायल हो गए.

10. अब तक 602 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गईं, साढ़े सात लाख प्रवासी घर पहुंचे
कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. अब तक सात लाख प्रवासी मजदूरों को घर भेजा जा चुका है. रेलवे का कहना है कि मई से अब तक 602 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेन चलाई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details