भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 85,362 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,089 से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,03,933 लाख हो गई है. इनमें से 48,49,585 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं.
6. बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का अनुमान : सर्वे
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है. सभी पार्टियां जोर शोर से जनता के वोटों को अपने पाले में करने में जुट गई हैं. इसी बीच किए गए सर्वे में एनडीए के जीतने के अनुमान लगाए जा रहे हैं.
7. कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन जारी
केंद्र की मोदी सरकार की ओर से तीन कृषि विधेयक पारित किए गए हैं. इन अध्यादेशों के विरोध में विभिन्न किसान व अन्य राजनीतिक संगठनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं, इस पर कई राज्यों में किसान संगठनों ने सड़कों पर उतर विरोध प्रदर्शन किया.
8. शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास को लेकर प्री-बिड मीटिंग
मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास के सिलसिले में डिजिटल प्लेटफार्म पर एक प्री-बिड मीटिंग हुई. बैठक में 43 बोली लगाने वालों ने भाग लिया.
9. मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, आठ घायल
उज्जैन जिले के नरवर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना दताना मताना में हुई, जिसमें मजदूरों से भरी गाड़ी और ट्राली की आमने सामने से जोरदार भिंड़त हो गई. हादसे में आठ लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
10. कोरोना महामारी के कारण मिजिया में आयोजित दुर्गा पूजा का वैभव पड़ा फीका
कोरोना महामारी का असर दुर्गा पूजा पर भी देखने को मिल रहा है. पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में स्थित मिजिया गांव में परंपरागत दुर्गा पूजा की जाती है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते इस पूजा में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे.