दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सीसीटीवी लगवाए केंद्र

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Dec 3, 2020, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जांच एजेंसियों के दफ्तरों में ऑडियो के साथ सीसीटीवी लगवाए केंद्र : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के दफ्तरों में सीसीटीवी लगवाए जाएं. इससे पहले मानव अधिकारों के हनन पर रोक लगाने के लिये थानों में सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया था. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ऐसे उपकरण लगाए जाएं जिनमें कम से कम एक साल और इससे ज्यादा समय तक सीसीटीवी कैमरों के आंकड़ों को संग्रहित कर रखने की सुविधा हो.

2. नौसेना ने चीनी दुस्साहस को रोकने में अहम भूमिका निभायी : वाइस एडमिरल

दक्षिणी नौसैन्य कमान के कमांडिंग-इन-चीफ फ्लैग ऑफिसर वाइस एडमिरल ए के चावला ने कहा कि नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र में चीनी नौसेना के किसी भी दुस्साहस को रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

3. 'अयोध्या आंदोलन का समर्थन करने वाली पहली पार्टी कांग्रेस थी'

बाजार में आई एक नई पुस्तक में दावा किया गया है कि 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुरू हुए राम मंदिर आंदोलन का तत्कालीन कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया था. इस किताब में लिखा गया है कि कांग्रेस ने 1983 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित हिंदू सम्मेलन में अयोध्या आंदोलन को 'प्रोत्साहित' किया गया था.

4. अभिशाप नहीं है ये दिव्यांग : विश्व दिव्यांग दिवस

दिव्यांगों के उत्थान, उनके लिए आत्मनिर्भर बनने के मौके पैदा करने तथा समाज में उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल तीन दिसंबर को दुनिया भर में 'विश्व दिव्यांग दिवस' मनाया जाता है. इस अवसर पर पूरी दुनिया में दिव्यांगता से जुड़े मुद्दों को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

5. BSE में लिस्ट होने के बाद ओवर-सबस्क्राइब हुआ लखनऊ नगर निगम का बॉन्ड

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लखनऊ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का बॉन्ड पहले ही दिन ओवर-सबस्क्राइब हो गया. बुधवार को ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी लिस्टिंग की थी. इसके बाद निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए योगी आदित्यनाथ खुद मुंबई पहुंचे थे.

6. हरियाणा के कृषि मंत्री बोले- सद्बुद्धि से काम लें किसान, ये दिल्ली है, लाहौर-कराची नहीं

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा, 'मैं सभी किसान भाइयों से कहूंगा कि सद्बुद्धि से काम लें, वार्ता करें. यह अच्छी बात नहीं है कि दिल्ली का पानी बंद कर देंगे, दिल्ली के रास्ते बंद कर देंगे, दिल्ली को घेर कर बैठ जाएंगे. यह लाहौर या कराची नहीं है, ये देश की राजधानी है.'

7. देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों का वार्षिक सम्मेलन आरंभ : महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) स्तर के पुलिस अधिकारियों का सालाना सम्मेलन बुधवार को शुरू हुआ. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि आपदा और महामारी के दौरान पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका, साइबर अपराध, युवाओं के कट्टरवाद के रास्ते पर जाने जैसे कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी.

8. अमरिंदर सिंह पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- क्या ईडी के दबाव में हैं कैप्टन

एक तरफ दिल्ली की सीमा पर किसानों का आंदोलन जारी है, वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर आरोपों-प्रत्यारोपों की राजनीति भी तेज हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार से लेकर पंजाब की कांग्रेस सरकार के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी निशाने पर लिया. केजरीवाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह गिरी हुई राजनीति कर रहे हैं.

9. भारतीय सेना ने किया इरांग ब्रिज के पुनर्निर्माण का काम पूरा

भारतीय सेना ने इंफाल और जिरीबाम के जोड़ने वाले इरांग ब्रिज का पुनर्निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज पुल का उद्घाटन किया.

10. भारत के मरीजों पर प्रभावी है कॉन्वलसेंट प्‍लाज्‍मा थेरेपी : अध्ययन

कोरोना महामारी के इलाज में कॉन्वलसेंट प्‍लाज्‍मा (Convalescent Plasma) थेरेपी की भूमिका पर लगातार शोध किए जा रहे हैं. शुरुआत में यह तथ्य सामने आया था कि प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित मरीजों में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है. हालांकि, डब्लूएचओ की एक स्टडी में यह सामने आया कि प्लाज्मा थेरेपी से मौत की दर कम नहीं होती. इसी बीच एक ताजा अध्ययन में प्लाज्मा थेरेपी के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details