कांग्रेस, सपा, डीएमके सहित कई विपक्षी दलों के सांसदों ने रविवार को लोक सभा में चर्चा में भाग लेते हुए केंद्र सरकार पर कोरोना वायरस संकट से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया. विपक्षी सांसदों ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार के स्तर पर कोई तैयारी नहीं थी और जल्दबाजी में लॉकडाउन लगाने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.
6. मुर्शिदाबाद में अलकायदा के संदिग्ध आतंकी के घर में मिला गोपनीय कक्ष
पश्चिम बंगला के मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किए गए अलकायदा के संदिग्ध आतंकी के घर में गोपनीय कक्ष मिला है, जो जमीन में बनाया गया था. हालांकि, संदिग्ध आतंकी की पत्नी ने बताया कि वहां पर शौचालय का सेप्टिक टैंक बनया गया था.
7. कृषि बिल पर राज्य सभा में किए गए हंगामे पर राजनाथ बोले- शर्मनाक, कभी नहीं ऐसा हुआ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत छह केंद्रीय मंत्री कृषि विधेयकों को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि आज राज्य सभा में जब कृषि से संबंधित दो विधेयकों पर चर्चा चल रही थी, उस समय राज्य सभा में जो कुछ भी हुआ वो दु:खद, दुर्भाग्यपूर्ण और अत्यधिक शर्मनाक था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
8. जैवमंडल दिवस : हमें अपनी धरता का रखना है ख्याल
जीवमंडल पृथ्वी के उन हिस्सों से बना है जहां जीवन मौजूद है. बायोस्फीयर पेड़ों की गहरी जड़ प्रणालियों से लेकर समुद्र की खाइयों के अंधेरे वातावरण तक, हरे-भरे जंगलों और ऊंचे पर्वतों की चोटी तक फैला हुआ है. जिसमें वायुमंडल, जलमंडल और स्थलमंडल के तत्व शामिल हैं. इसलिए इसे बचाकर रखने की जरूरत है.
9. चिदंबरम ने पूछा, किसानों की एमएसपी कैसे सुनिश्चित करेगी सरकार
पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने सरकार से पूछा कि कैसे वह सुनश्चित करेगी की किसानों को उनके उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिले. अगर कृषि मंत्री जादू से एमएसपी सुनिश्चित कर देंगे तो उन्होंने अब तक यह क्यों नहीं किया?
10. पाकिस्तान दे रहा 21 खूंखार आतंकियों को वीआईपी ट्रीटमेंट
पाकिस्तान की गर्दन पर फाइनेंशल एक्शन टास्क फोर्स की तलवार लटकी हुई है. इसके बाद भी वह आतंकवादियों का पनाह देने से बाज नहीं आ रहा है. इतना ही नहीं पाकिस्तान कुछ खुंखार अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट भी दे रहा है. पाकिस्तान जिन आतंकवादियों को पनाह दे रहा है. वह भारत में मोस्ट वॉटेड हैं. इनमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का शामिल है.