दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jan 5, 2021, 7:19 AM IST

Updated : Jan 5, 2021, 8:46 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. किसान आंदोलन : 8 जनवरी को अगली वार्ता, तोमर बोले- दोनों हाथों से बजती है ताली

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 40 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. किसान आंदोलन के 40वें दिन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल की मौजूदगी में हुई वार्ता में कोई आम सहमति नहीं बन सकी और गतिरोध बना रहा. अगली वार्ता 8 जनवरी को होगी. बैठक के बाद कृषि मंत्री तोमर ने कहा, 'स्वाभाविक रूप से रास्ता निकलने के लिए तो तालियां दोनों हाथ से ही बजती है न.'

2. कोवैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी बड़ी कामयाबी, इनोवेशन को मिलेगी गति : भारत बायोटेक

कोरोना महामारी पर रोकथाम के लिए विकसित किए गए कोरोना टीकों- कोवैक्सीन और कोविशील्ड के आपात उपयोग की सशर्त मंजूरी दी जा चुकी है. कोवैक्सीन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने संयुक्त रूप से विकसित किया है. इसके बाद भारत बायोटेक के एमडी कृष्णा एला ने कहा है कि डीसीजीआई से मिली मंजूरी के बाद भारत में नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र की एक नई शुरुआत होगी.

3. सोहेल खान और अरबाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सोहेल खान, अरबाज खान और निर्वान खान के खिलाफ के प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यह एफआईआर बीएमसी ने दर्ज करवाया है.

4. बंगाल सरकार बुलाएगी विधानसभा सत्र, कृषि कानूनों के खिलाफ लाया जाएगा प्रस्ताव

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 40वां दिन है. इन सबके बीच सरकार और प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के बीच सातवें दौर की अहम वार्ता आज होने वाली है. उससे एक दिन पहले रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की और इस वर्तमान संकट के यथाशीघ्र समाधान के लिए सरकार की रणनीति पर चर्चा की. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

5. नेताजी सुभाष से जुड़ी फाइलों को डिक्लासिफाई करे केंद्र सरकार : ममता

नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है. ताजा घटनाक्रम में पश्चिम बंगाल कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार को नेताजी से जुड़ी फाइलों को डिक्लासिफाई करना चाहिए.

6. रांची : आक्रोशित भीड़ ने सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर फेंका पत्थर

सोमवार शाम करीब साढ़े 5 बजे रांची में जमकर बवाल हुआ. जानकारी के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोग अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ जा रहे थे जिसमें महिलाएं भी थीं. इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन के काफिले को क्लीयरेंस देने के लिए पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने सख्ती के रोड से गुजर रहे लोगों को हटाना शुरू किया और बवाल बढ़ गया.

7. टीआरपी घोटाला : अदालत ने बार्क के पूर्व सीईओ की जमानत अर्जी खारिज की

टीआरपी मामले में फंसे ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता की जमानत अर्जी सोमवार को खारिज हो गई. दासगुप्ता ने 30 दिसंबर को जमानत अर्जी दाखिल की थी.

8. जानिए, असम के मरिगांव के लिए क्यों अभिशाप बन गई है ब्रह्मपुत्र नदी

असम के लोगों की जीवन रेखा कही जाने वाली ब्रह्मपुत्र नदी के बाढ़ और कटान से मरिगांव के आसपास के इलाके तबाह हो रहे हैं. 40 साल में हजारों घर इसकी बाढ़ और कटान में समा गए. कई सरकारें आईं और चली गईं, लेकिन लोगों के जख्म नहीं भर सकीं.

9. परिम्पोरा मुठभेड़ : उमर, महबूबा ने शव परिजनों को सौंपे जाने की मांग की

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि श्रीनगर मुठभेड़ की जांच जल्द पूरी होनी चाहिए, क्योंकि मारे गए तीन युवकों के परिवारों का दावा है कि उनके बेटे निर्दोष हैं. वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी अपनी मांग दोहराई है कि मुठभेड़ में मारे गए तीनों युवकों के शव उनके परिजनों को सौंपे जाएं और मामले की निष्पक्ष जांच हो.

10. श्रीनगर मुठभेड़ : पुलिस ने जारी किया आतंकियों को सरेंडर की पेशकश का वीडियो

श्रीनगर मुठभेड़ पर विवाद होने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर दावा किया है कि मुठभेड़ के दौरान 'घिरे हुए आतंकवादियों' को कई बार सरेंडर करने की अपील की गई थी. इससे पहले मारे गए आतंकियों के परिजनों और रिश्तेदारों ने श्रीनगर की प्रेस कॉलोनी में विरोध प्रदर्शन किया और शव को सौंपने व निष्पक्ष जांच की मांग की.

Last Updated : Jan 5, 2021, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details