दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Sep 8, 2020, 4:06 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. एनसीबी रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करने की कर रही तैयारी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 85 दिन से अधिक बीत चुके हैं. सीबीआई 19 दिनों से इस मामले की जांच कर रही है. सुशांत के पिता की ओर से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को इस केस में आरोपी बनाया गया है. जांच के दौरान इस मामले में ड्रग का एंगल भी उभरा है. ड्रग के मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आज लगातार तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद एनसीबी ने आज रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है.

2. चीन का झूठ उजागर, भारतीय सेना ने बताया- पीएलए ने की थी फायरिंग

लद्दाख में चीन की सेना (पीएलए) की ओर से लगातार हिमाकत की जा रही है. ताजा घटनाक्रम में चीनी सेना ने 7 सितंबर की देर रात कई राउंड फायरिंग की. भारतीय सेना की ओर से इस घटना पर आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है.

3. मुंबई में अवैध निर्माण मामले में कंगना को बीएमसी का नोटिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की तरफ से नोटिस दिया गया है. बीएमसी का कहना है कंगना ने अपने कार्यालय में गैरकानूनी बदलाव किए हैं और निर्माण मामले में उन्हें नोटिस दिया गया है. निगम के अधिकारियों ने नोटिस जारी कर24 घंटों के भीतर स्पष्टीकरण नहीं दिया, लेकिन यह देखना महत्वपूर्ण है कि कंगना अगले 24 घंटों में क्या भूमिका निभाएंगी.

4. एलएसी पर भारत और चीन के सैनिक हुए आमने-सामने

भारत और चीन के बीच लगातार गतिरोध बना हुआ है. ऐसे में यह तनाव तब और भी बढ़ गया, जब एलएसी पर गोलीबारी की घटना हुई. बता दें कि गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद से दोनों देशों में लगातार गतिरोध की स्थिति बनी हुई है. आइये जानते हैं भारत-चीन तनाव से जुड़े कुछ अहम पहलुओं के बारे में....

5. कंगना के ड्रग लेने की जांच कराएगी महाराष्ट्र सरकार

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर ड्रग्स का सेवन करने के आरोप लगे हैं. अभिनेता अध्ययन सुमन ने एक इंटरव्यू में इस संबंध में बयान दिया था. ताजा घटनाक्रम में मराहाष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

6. फॉरवर्ड पोस्ट पर पहली बार ITBP ने महिला डॉक्टरों को किया तैनात

LAC पर चीन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच ITBP ने पहली बार फॉरवर्ड पोस्ट पर महिला डॉक्टरों की तैनाती की है. इन महिला डॉक्टरों को सभी तरह के चार्ज दिए गए हैं. ITBP ने लिंगभेद की परवाह किए बिना कुछ हफ्ते पहले महिला डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को लद्दाख भेजा था.

7. पीओके में चीन का विरोध, डैम के निर्माण पर फूटा लोगों का गुस्सा

चीनी कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले मेगा डैम के निर्माण के खिलाफ पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद शहर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की.

8. चीनियों को 17 याक लौटाकर भारत को मिली नैतिक बढ़त

लद्दाख में चीन की सेना (पीएलए) की ओर से लगातार हिमाकत की जा रही है. ताजा घटनाक्रम में चीनी सेना ने सात सितंबर की देर रात कई राउंड फायरिंग की. वहीं भारतीय सेना ने चीन की आक्रामकता का सहृदयता और उदारता से जवाब देते हुए 13 याक और उनके चार बछड़ों को चीनी अधिकारियों को सौंपा है. ऐसे में चीन के हमलों के बाद भी भारत ने ऊंची नैतिकता की मिसाल पेश की है. पढ़ें वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट...

9. लग्जरी कारों की चोरी करने वाला एमबीए चोर गिरफ्तार, ऐसे करता था वारदात

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एमबीए की डिग्री वाले चोर को गिरफ्तार किया है. चोर कार चुराने के लिए यू-ट्यूब से नए-नए तरीके सीखता था. उसने डाटा स्कैनर, इलेक्ट्रॉनिक चाबी कटिंग मशीन, पावर सप्लाई जैसी चाइनीज गैजेट्स खरीद रखे थे.

10. चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत पर लगाए अनर्गल आरोप

भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बहुत गंभीर स्थिति है. वहीं चीनी विदेश मंत्रालय ने अनर्गल आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत के सैनिक एलएसी पार कर हमारे क्षेत्र में आए और गोली बारी भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details