दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP
TOP

By

Published : Feb 6, 2021, 4:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 73वां दिन : सड़क पर किसान, प्रियंका गांधी बोलीं- क्यों डराते हो डर की दीवार से

किसान संगठनों द्वारा आज देशभर में चक्का जाम के आह्वान पर किसानों ने बनकापुर टोल पर और टोल के पास नेशनल हाइवे पर चक्का जाम किया.

2. पश्चिम बंगाल : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का मालदा में रोड शो

मालदा में रोड शो के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बोले 'मैं देख रहा हूं कि बंगाल की जनता ने टोलाबाजी की सरकार, कटमनी वाली सरकार, भ्रष्टाचार की सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंकना तय कर लिया है.'

3. नारी शक्ति का बढ़ा सम्मान, स्पेशल कोबरा फोर्स में मिला स्थान

नारी शक्ति को विश्व में सर्वप्रथम बल में स्थान देने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपनी प्रथम महिला वाहिनी 88 के स्थापना दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के प्रति अपने संकल्प को दोहराया. पहली बार महिलाओं को कोबरा टीम में जगह दी गई है.

4. न्यायपालिका पर भरोसे ने लोगों में जगाया आत्मविश्वास : मोदी

गुजरात के उच्च न्यायालय की डायमंड जुबली कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. मोदी ने कहा हमारे संविधान में कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका को दी गई जिम्मेदारी, हमारे संविधान के लिए प्राणवायु की तरह है.

5. 'फ्लैश मॉब' से लेकर 'हैशटैग्स' : दिल्ली पुलिस हर चीज के लिए है तैयार

किसान आंदोलन को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी से बॉर्डर पर तैनात है. वहीं शहर में पुलिस बल फ्लैश मॉब की किसी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. सोशल मीडिया हैंडल्स और हैशटैग्स पर भी नजर रखी जा रही है.

6. महिला IPS ने IFS पति के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का मुकदमा

कर्नाटक की एक महिला आईपीएस ऑफिसर के साथ उनके ही पति समेत परिवार ने चंद पैसों के खातिर जानवरों जैसा सलूक किया. मारपीट और हर दिन हो रही दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने ऐसा कदम उठाया, जिसका अंदाजा शायद पति के साथ-साथ परिवार को भी न था. जानें क्या है पूरा मामला... महिला आईपीएस ने आईएफएस पति के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का मुकदमा

7. केरल को सांप्रदायिक आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है सीपीआई-एम : कांग्रेस

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने सीपीआई-एम पर निशाना साधा है. चेन्निथला ने कहा कि सीपीआई-एम केरल को सांप्रदायिक आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है.

8. प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ संयम बरतें अधिकारी : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने भारतीय प्राधिकारों से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति संयम बरतने की अपील की है.

9. नन्हे बच्चों की राम भक्ति, मंदिर निर्माण के लिए दी 108 गुल्लकों की जमा पूंजी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कृष्ण लीला कॉम्प्लेक्स में राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत आस-पास रहने वाले बच्चों ने अपने 108 गुल्लक के पैसे राम मंदिर निर्माण में योगदान देने के लिए दान दे दिए.

10. म्यांमार में सशस्त्र हमला, 12 लोगों की मौत

म्यांमार में हाल ही में हुए तख्तापलट के बाद शनिवार को एक सशस्त्र हमले में 12 लोगों की मौत हो गई. सूचना के मुताबिक मारे जाने वालों में 9 आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details