दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@ 10AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10@ 10AM
TOP 10@ 10AM

By

Published : Aug 11, 2020, 10:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.मुठभेड़ वाली जगह से तीन युवकों के लापता होने की शिकायत, सेना करेगी मामले की जांच

शोपियां में पिछले महीने हुई एक मुठभेड़ जांच के घेरे में आ गई है. इस संबंध में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी गई है जिसके बाद सैन्य अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

2. भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन की सरकार ने मणिपुर में विश्वासमत हासिल किया

मणिपुर में भाजपा नीत एन बीरेन सिंह सरकार ने सोमवार को राज्य विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस के आठ विधायकों ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लिया.

3. अनिर्णय व कुप्रबंध के कारण नहीं बन सके दुर्गम क्षेत्रों में सैनिक आवास

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के बच्चों की बेबसी ऐसी है कि उनके सपने तो बड़े हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के चलते वह अकसर पूरे नहीं हो पाते. ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था राज्य के ग्रामीण अंचलों में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती है. राजधानी भोपाल से झाबुआ की दूरी यूं तो केवल सात घंटे की है, लेकिन शिक्षा के मामले में यह जिला बेहद पिछड़ा हुआ है.

4. मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जीवन रक्षक प्रणाली पर

मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जीवन रक्षक प्रणाली पर रखे गए हैं. इससे पहले मुखर्जी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. राजनीतिक दलों ने प्रणब मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

5. पायलट की वापसी, कहा- लड़ाई पद की नहींं सम्मान के लिए थी

राजस्थान में पिछले एक महीने से चल रहे सियासी संग्राम के बीच सोमवार को पहली बार पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी पद देती भी है और पद ले भी लेती है, मुझे पद की कोई लालसा नहीं है, लेकिन मैंने अपने मान सम्मान की बात को पार्टी आलाकमान के सामने रखा है.

6. बायोमिमिक्री का कोर्स शुरू करेगा आईआईटी मद्रास

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने प्रकृति से प्रेरणा लेते हुए, जो दुनिया की सबसे पुरानी शिक्षक है, बायोमिमिक्री का एक कोर्स शुरू करने को तैयार है. बायोमिमिक्री सीखने के लिए आपको बायोलॉजिस्ट या इंजीनियर बनने की जरूरत नहीं है, बस आप के अंदर जिज्ञासा की जरूरत है.

7. जम्मू-कश्मीर:अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हमला, 18 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमला हुआ है. इस दौरान 18 जवान घायल हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

8.कोरोना पीड़ित लोग ऐसे रखें अपना ख्याल

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ उसके लक्षण और प्रभावों में भी बदलाव देखा जा रहा है. कोरोना से संक्रमित होने पर क्या करना है और कैसे करना है इसके बारे में सलाहकार चिकित्सक डॉ. राजेश वुक्काला ने खास जानकारी दी है. वहीं घर पर क्वॉरेंटाइन होने के दौरान रखने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया है.

9. अयोध्या में बने राजा दशरथ के नाम पर अस्पतालः मुनव्वर राणा

मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने पीए मोदी को पत्र लिखकर अयोध्या में भगवान राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर अस्पताल बनवाने की मांग की है. मुनव्वर राणा ने अपनी खानदानी जमीन पर बाबरी मस्जिद निर्माण कराए जाने की इच्छा जाहिर की है.

10. EIA मसौदे का विरोध अनावश्यक, सुझावों पर होगा विचार : जावड़ेकर

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस द्वारा EIA मसौदे का विरोध करने पर प्रतिक्रिया दी है. जावड़ेकर ने कहा है कि मसौदे का विरोध करने वाले वही लोग हैं जिन्होंने अपने शासन के दौरान परामर्श के बिना बड़े फैसले लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details