दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @10AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Dec 15, 2020, 10:04 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी, सरकार बोली- बैठक की तारीख तय करें किसान

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 20वां दिन है. दिल्ली बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. बता दें कि दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर सोमवार को करीब 32 किसान संगठनों के नेता केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में एक दिन के लिए भूख हड़ताल पर बैठे तथा देश के अन्य हिस्सों में कई किसानों ने इन कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किए

2. किसान आंदोलन के बीच किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के कच्छ में किसानों से संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच हो रहा है. प्रधानमंत्री से संवाद के लिए भारत-पाक सीमा के पास बसे सिख किसानों को भी आंमत्रित किया गया है.

3. किसान आंदोलन: ट्विटर पर भिड़े कैप्टन अमरिंदर और केजरीवाल

किसान आंदोनल को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच ट्विटर पर तीखी बहस हुई. दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप मढ़े. केजरीवाल ने अमरिंदर पर केंद्र से साठगांठ का आरोप लगाया तो अमरिंदर ने उन पर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए अपनी आत्मा बेचने का आरोप लगाया.

4. जामिया हिंसा के एक साल पूरे, 22 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

जामिया हिंसा को आज पूरा एक साल हो गया है. आज ही के दिन जामिया विश्वविद्यालय के बाहर छात्र सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान अचानक कुछ प्रदर्शनकारी उग्र होकर पुलिस बल पर पथराव करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने भी कैंपस में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की थी.

5. आज गुजरात दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, कच्छ में करेंगे परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के कच्छ में ढोर्दो की यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान राज्य में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इन परियोजनाओं में एक विलवणीकरण संयंत्र, एक हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा पार्क और एक पूर्ण रूप से स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र शामिल हैं.

6. आंध्र प्रदेशः कुरनूल सड़क दुर्घटना में चार बच्चों की मौत, 15 घायल

आंध्र प्रदेश में हुई एक सड़क हादसे में चार बच्चों ने अपनी जान गंवा दी. सुबह प्रार्थना के लिए पैदल चल रहे 40 लोगों की भीड़ में एक लॉरी जा घुसी, जिसके बाद यह हादसा हो गया. बता दें 15 लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

7. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,071 नए मामले, 336 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,065 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 99,06,165 हो गई. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 354 लोगों की मौत हुई है.

8. चाबहार बंदरगाह के संयुक्त इस्तेमाल पर भारत, ईरान व उज्बेकिस्तान ने की बैठक

भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान ने व्यापार के लिहाज से रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह के संयुक्त उपयोग के तरीकों और क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने पर चर्चा के लिए सोमवार को पहली त्रिपक्षीय बैठक की. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

9. पद्म विभूषण से सम्मानित अंतरिक्ष वैज्ञानिक आर नरसिम्हा का निधन

पद्म विभूषण से सम्मानित अंतरिक्ष वैज्ञानिक रोड्डम नरसिम्हा का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. मस्तिष्क में रक्तस्राव के बाद आठ दिसंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

10. दिवंगत अभिनेत्री चित्रा के पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया

टेलीविजन अभिनेत्री चित्रा के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने पुष्टि की है कि अभिनेत्री की मां और पति द्वारा बनाए गए दबाव के कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. पुलिस ने मामले में चित्रा के पति को भी गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details