प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज नौ राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. जिसका खर्च 14258 करोड़ रुपये का है. बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने के प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे.
6. बदलते समय के साथ पाठ्यक्रम में भी बदलाव जरूरी
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) में कार्य-आधारित अध्ययन को प्राथमिकता दी गयी है. महात्मा गांधी ने एक ऐसी ही शिक्षा की प्रणाली की कामना की थी, जो छात्र के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित हो. यदि स्कूल में वाणिज्य प्रारंभिक अवस्था में सिखाया जाने लगेगा, तो छात्र अपने उद्यमिता कौशल को और धार दे सकेंगे.
7. कर्नाटक, केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, कई राज्यों में रेड अलर्ट
19 से 22 सितंबर तक केरल, कर्नाटक सहित कुछ राज्यों में भीषण और भारी बारिश हो सकती है. 19 से 20 सितंबर के दौरान तटीय कर्नाटक में भी अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
8. जम्मू कश्मीर : सेना से बचने के लिए आतंकी बना रहे भूमिगत बंकर
कश्मीर घाटी में आतंकवादियों का ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में छिपना या स्थानीय घरों में शरण लेना बीते दिनों की बात हो गई है. सेना व सुरक्षाबलों से बचने के लिए वे अब घने बगीचों में भूमिगत बंकर बनाते हैं.
9. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
भारत में रविवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से उबर चुके लोगों की संख्या संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या से अधिक रही. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार विगत 24 घंटे के दौरान 94,612 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद रोगियों के ठीक होने की दर 79.68 हो गई है. इसी अवधि के दौरान 92,605 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 54,00,619 हो गई.
10. लोक सभा में विपक्ष का आरोप, कोरोना संकट से निपटने में विफल रही सरकार
कांग्रेस, सपा, डीएमके सहित कई विपक्षी दलों के सांसदों ने रविवार को लोक सभा में चर्चा में भाग लेते हुए केंद्र सरकार पर कोरोना वायरस संकट से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया. विपक्षी सांसदों ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार के स्तर पर कोई तैयारी नहीं थी और जल्दबाजी में लॉकडाउन लगाने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.