साल 2020 कई मायनों में विशेष रहा है. कई घटनाएं ऐसी रही हैं, जिन्हें कभी भूला नहीं जा सकेगा. कोरोना बीमारी ने देश को ठप कर दिया. आर्थिक गतिविधियां थम सी गईं. हालांकि, साल खत्म होते-होते वैक्सीन की तैयारी भी कर ली गई. साल की दूसरी सबसे बड़ी खबर रही चीन और भारत के बीच हिंसक झड़प. 1962 के बाद दोनों देशों के बीच सबसे खराब रिश्ते देखे गए. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन ने केंद्र सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. दिल्ली में केजरीवाल सरकार की वापसी, मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार का बनना, बिहार में नीतीश की जीत, अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन और धोनी के संन्यास लेने जैसी कई अन्य खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. आइए 2020 की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर डालते हैं.
6. उत्तर भारत में शीतलहर से बढ़ी कंपकंपी, घने कोहरे के साथ ठंड का टॉर्चर
उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में घना कोहरा और कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. इसके साथ ही, बाढ़ और चक्रवात जैसे खराब मौसम वाला रहा यह वर्ष समाप्त हो गया है. पश्चिम भारत के राजस्थान और देश के मध्य हिस्से में मध्य प्रदेश में शीत लहर की परिस्थितियां हैं.
7. कोरोना की बंदिशों के बीच भारत में नए साल का जश्न, पीएम और राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
पूरे देश में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर नववर्ष 2021 का आगाज हो च़ुका है. ऐसे में लोग घर से ही नए साल का स्वागत कर रहे हैं.
8. 2020 की प्रमुख प्राकृतिक आपदाएं, जिन्होंने दिए कभी न भरने वाले जख्म
प्राकृतिक आपदाएं दुनिया भर में सार्वभौमिक घटनाएं हैं. प्राकृतिक आपदा एक प्राकृतिक घटना है जो कि मानव गतिविधियों को प्रभावित करती है और मानव जीवन के साथ ही संपत्ति को बहुत नुकसान पहुंचाती है.
9. किसान आंदोलन : राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर योगेंद्र यादव से Exclusive बातचीत
राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसान आंदोलन लगातार जारी है. इस बीच नए साल 2021 के आगाज के साथ शाहजहांपुर बॉर्डर पर डटे किसानों के बीच ईटीवी भारत राजस्थान की टीम पहुंची. इस दौरान स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव से अश्विनी पारीक ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. योगेंद्र यादव ने किसानों के मन की बात और सरकार के रवैए को लेकर कई बातें कहीं.
10. ब्रिटेन से दिल्ली लौटे 38 लोग कोविड-19 संक्रमित, सात मरीजों में वायरस का नया स्ट्रेन मिला
ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आया है, जिससे संक्रमित मरीज अब भारत में भी मिलने लगे हैं. दिल्ली में भी ब्रिटेन से लौटे 38 लोगों में से सात लोगो कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं.