1. सुरक्षाबलों ने पुलवामा जैसी साजिश को किया नाकाम, 40 किलो विस्फोटक लेकर चले थे आतंकी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एक बडे़ हमले को नाकाम कर दिया. दरअसल, पुलवामा के पास एक सेंट्रो कार में इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस (आईईडी) रखा गया था, जिसकी पहचान सेना द्वारा समय पर कर ली गई और समय रहते बम निरोधक दस्ते द्वारा नष्ट कर दिया गया.
2. पश्चिम बंगाल : कोलकाता और बागडोगरा एयरपोर्ट से फिर शुरू हुई विमान सेवाएं
कोरोना संकट के कारण लगाई गई पाबंदियों में मिली ढील के बाद देशभर में घरेलू उड़ान सेवाएं गत 25 मई से ही शुरू हो चुकी हैं. हालांकि, चक्रवात अम्फान से प्रभावित कोलकाता में उड़ानों की सेवा आज से शुरू किया गया.
3. भारत में कोरोना : एक्टिव केस 86 हजार के पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 194 मौतें
महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात सहित कुछ अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के तेज फैलाव के बीच भारत में 6566 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 24 घंटे के भीतर कुल 194 लोगों की मौत हुई है, जो बीती पांच मई के रिकॉर्ड की बराबरी है. इसके साथ ही देश में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 1,58,333 हो चुकी है जबकि अब तक 4,531 मरीजों की मौत हुई है.
4. कोविड-19 के मरीजों पर पतंजलि की दवाओं के 'क्लीनिकल ट्रायल' की मंजूरी नहीं
कोविड-19 के मरीजों पर पतंजलि की आयुर्वेदिक उपचार पद्धति के इस्तेमाल संबंधी प्रस्ताव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद जिला प्रशासन ने इस बात से इंकार किया कि उसने योग गुरु रामदेव के पतंजलि समूह की कुछ आयुर्वेदिक दवाओं को कोविड-19 के मरीजों पर चिकित्सकीय रूप से परखे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
5. कर्नाटक के अस्पताल में सात साल के बच्चे का हुआ बोन कैंसर का सफल इलाज
कर्नाटक के इंडियाना हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट, मंगलुरु के ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी टीम द्वारा की गई एक दुर्लभ कैंसर सर्जरी ने बोन कैंसर से प्रभावित एक 7 वर्षीय बच्चे के हाथ और कंधे को सफलतापूर्वक इलाज किया है.