1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में अम्फान से हुए नुकसान का जायजा लिया
चक्रवात अम्फान के कारण हुई तबाही जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल पहुंचे. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी के साथ चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. पीएम मोदी एक समीक्षा बैठक में भी शामिल हुए.
2. आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की, फिक्की ने फैसले का स्वागत किया
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कोरोना महामारी से उपजे आर्थिक संकट को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने ब्याज दरें घटाने का अहम एलान भी किया. इस फैसले पर भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ (फिक्की) ने खुशी जाहिर की है. फिक्की महासचिव दिलीप चेनॉय ने फैसले का स्वागत किया है.
3. थम नहीं रही 'बस' राजनीति, बसों के बिल पर शुरू हुई किचकिच
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच बस राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. राजस्थान सरकार द्वारा बसों का बिल थमाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसका भुगतान कर दिया है. हालांकि, राजस्थान के परिवहान मंत्री ने दावा किया है कि 36 लाख में से सिर्फ 19 लाख का भुगतान किया गया है. इस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कांग्रेस को खूब लताड़ा है.
4. एयर इंडिया में आज से घरेलू उड़ान की बुकिंग शुरू
एयर इंडिया में आज 12.30 बजे से घरेलू उड़ानों की टिकट बुकिंग शुरू हो गई. यह जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट करके दी.
5. भारत में कोरोना : एक दिन में 6,088 संक्रमितों का नया रिकॉर्ड, मृतकों की संख्या 3,583
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव तेज गति पर है. इस क्रम में 24 घंटे के अंदर सामने आए 6,088 संक्रमित मरीजों का जहां नया रिकॉर्ड बना वहीं इस दौरान कुल 148 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 हो चुकी है और अब तक कुल 3,583 मौतें हुई हैं.