6. जयपुर में रिसर्च का विषय बना तीन महीने का बच्चा, डॉक्टर्स भी हैं दंग
स्वस्थ मनुष्य के शरीर में RBC और WBC दोनों की मात्रा पाई जाती है, लेकिन जयपुर के जेके लोन अस्पताल में इलाज के लिए आया एक बच्चा डॉक्टर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इस बच्चे का ब्लड सफेद है. अब इस बच्चे की बीमारी का जिक्र ना सिर्फ चिकित्सकों के बीच हो रहा है, बल्कि यह खोज का मुद्दा भी बन गया है कि आखिर मनुष्य के ब्लड का रंग सफेद कैसे हो सकता है.
7. प्रेम में संबंध बनाने वाले लड़कों को सजा देने के लिए नहीं पॉक्सो एक्ट : मद्रास HC
अदालत ने कहा कि हॉर्मोन एवं शारीरिक बदलाव के दौर से गुजर रहे किशोर लड़के एवं लड़कियों और जिनके निर्णय लेने की क्षमता अभी विकसित नहीं हुई है, उनको उनके अभिभावकों और समाज का समर्थन मिलना चाहिए.
8. 24 घंटे में 13,083 नए मामले, 137 संक्रमितों की मौत
भारत में कोविड-19 के 13,083 नए मामले सामने आने के साथ इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,07,33,131 पर पहुंच गए जबकि अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,04,09,160 हो गई है.
9. मुंबई : BARC के वैज्ञानिक अधिकारी ने पत्नी से झगड़े के बाद की आत्महत्या
भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बार्क) के एक वैज्ञानिक अधिकारी ने कथित तौर पर पत्नी से झगड़े के बाद उपनगर ट्रॉम्बे स्थित अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
10. बिहार : पहली बार EVM से पंचायत चुनाव, खरीदी जाएंगी 15 हजार मशीनें
बिहार में पहली बार ईवीएम के जरिए पंचायत चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. 15 हजार ईवीएम मशीन की व्यवस्था की जा रही है. इसमें 15 हजार कंट्रोल यूनिट और 90 हजार बैलेट यूनिट मशीनों की खरीदी की जाएगी. ईवीएम से चुनाव करने से रिजल्ट घोषणा के लिए उम्मीदवारों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.