दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - बजट सत्र

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jan 22, 2021, 7:18 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कर्नाटक : पत्थर खदान में विस्फोट से बिहार के आठ मजदूरों की मौत

कर्नाटक के शिमोगा जिले में पत्थर की खदान में गुरुवार देर रात तेज धमाका हुआ, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, सभी मजदूर बिहार के थे, जो यहां मजदूरी करने आए थे.

2. सीरम आग हादसा : ₹ 25-25 लाख मुआवजा देगी कंपनी, सरकार ने दिए जांच के आदेश

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने पुणे स्थित प्लांट में आग लगने के कारण हुए हादसे में मरने वाले लोगों परिजनों के 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इमारत के 4-5 मंजिल में वेल्डिंग का काम चल रहा था और आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. मरने वाले लोगों में दो उत्तर प्रदेश, एक बिहार और दो पुणे के रहने वाले थे.

3. संयुक्त मोर्चा कृषि मंत्री के प्रस्ताव से असहमत, कांग्रेस बोली- किसानों ने ठुकराया 'सरकारी लॉलीपॉप'

किसान संगठनों ने गुरुवार को तीन कृषि कानूनों के क्रियान्वयन को डेढ़ साल (18 माह) तक स्थगित रखने और समाधान का रास्ता निकालने के लिए एक समिति के गठन संबंधी केन्द्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इस पर कांग्रेस ने कहा कि किसानों ने सरकार का 'लॉलीपॉप' ठुकरा दिया है. कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि देशभर में 147 अन्नदाताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.

4. भारतीय कंपनियां सुधार के रास्ते पर, 2021 में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी

पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत में नौकरियां भले ही घटी हों. लेकिन एक सर्वेक्षण के मुताबिक 53 प्रतिशत कंपनियों का कहना है कि वे 2021 में अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं.


5. पीरजादा सिद्दीकी ने बढ़ाई ममता की टेंशन, की नई पार्टी की घोषणा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के दौरे और जनता के बीच अपनी पैठ बनाने की कवायद तेज हो गई है. राज्य में प्रभावशाली फुरफुरा शरीफ दरगाह के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) नाम से एक नई पार्टी का एलान किया है. कयास है कि उनकी पार्टी के आने से मुस्लिम वोटों का बंटवारा हो सकता है और इसका सीधा नुकसान ममता की पार्टी टीएमसी को होगा.

6. शशिकला की रिहाई से राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा: अलागिरी

तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केएस अलागिरी ने कहा कि सीटों के बंटवारे का मामला बातचीत से सुलझाया जाएगा. उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे की परिकल्पना राज्य के हित में नहीं है और कांग्रेस इसके पक्ष में नहीं है.

7. बजट सत्र : कृषि कानूनों और चीन मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर सकता है विपक्ष

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा. सत्र के दौरान एक फरवरी को संसद में वित्‍त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा. संसद के आगामी बजट सत्र के मद्देनजर 30 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होगी. बजट सत्र पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष जुट गया है. विपक्ष सरकार को कृषि कानूनों और चीन के मुद्दे पर घेर सकता है.

8. बंगाल चुनाव : टीएमसी ने शुरू किया 'दुआरे तृणमूल' अभियान

आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भी सतर्क हो गई है. टीएमसी ने राज्यव्यापी अभियान 'दुआरे तृणमूल' शुरू किया है. इसके तहत टीएमसी नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और राज्य सरकार के विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाएंगे.


9. 'ग्लोबल टीचर प्राइज' विजेता रंजीत सिंह दिसाले ने की शिक्षा नीति पर बाइडेन की प्रशंसा

ग्लोबल टीचर प्राइज 2020 के विजेता रंजीत सिंह दिसाले ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन के शपथ ग्रहण, शिक्षा पर उनके दृष्टिकोण और पूर्व शिक्षक मिगुएल कारडोना की शिक्षा मंत्री के रूप में नियुक्ति का स्वागत किया.

10. गुजरात : 'आप' नेता अमजद पठान को निकाय चुनाव में जीत का भरोसा

गुजरात में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है. एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी (आप) ने भी इस बार चुनाव में उतरने की घोषणा की है. ऐसे में कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगने की पूरी संभावना है. ईटीवी भारत की संवाददाता रोशन आरा ने आम आदमी पार्टी की अहमदाबाद इकाई के अध्यक्ष अमजद खान पठान से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गुजरात के तमाम नगर निगमों, नगर पंचायतों और जिला पंचायतों की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने दावा किया चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details