दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सीआरपीएफ जवान शहीद

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10-news-at-1-pm
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jun 23, 2020, 1:01 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भगवान जगन्नाथ रथयात्रा : श्रद्धालुओं में दिखी उत्सुकता

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा हो रही है. संभवत: इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब भगवान मंदिर से बाहर अपने भक्तों को दर्शन देने आएंगे, लेकिन कोरोना प्रकोप के चलते लोगों से अपील की गई है कि वह इस दौरान घरों से बाहर न निकलें.

2. भारत में कोरोना : 24 घंटे में 312 मौतें, 1.78 लाख से अधिक एक्टिव केस

कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमित लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 15 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं.

3. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है. बैठक के बारे में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि राष्ट्र के समक्ष महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जुटे हैं. डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैठक में मौजूद हैं.

4. पतंजलि ने लॉन्च की कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल'

पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन्स की ओर से पतंजलि योगपीठ ने आज कोरोना वायरस रोगियों पर रैंडमाइज्ड प्लेसबो नियंत्रित क्लिनिकल ट्रायल के परिणामों का खुलासा किया है. पतंजलि का दावा है कि कोविड-19 से लड़ने के लिए आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल सक्षम है. पढ़ें पूरी खबर...

5. कोविड-19 : विश्व के मुकाबले भारत में प्रति लाख आबादी पर कम मामले

वैश्विक महामारी कोरोना के बीच भारत के लिए अच्छी खबर आई है. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में घनी आबादी के बावजूद सबसे कम मामले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

6. भारत-चीन के बीच आज भी जारी रहेगी लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता

भारत और चीनी सेना के बीच पिछले हफ्ते गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव कम करने के उद्देश्य से आज एक बार फिर सैन्य अधिकारियों की वार्ता होगी. इससे पहले सोमवार को दोनों देशों की सेनाओं के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की दूसरे दौर की वार्ता लगभग 11 घंटों तक चली. कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार को हुई चर्चा के बाद आज एक बार फिर दोनों पक्षों के सैन्य अधिकारी भारत-चीन तनाव को कम करने की कोशिशों पर बात करेंगे.

7. अहमदाबाद : जगन्नाथ मंदिर परिसर के भीतर निकली रथ यात्रा

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने पर गुजरात उच्च न्यायालय की रोक के बाद मंदिर के अधिकारियों ने मंदिर परिसर के भीतर ही भगवान की रथ यात्रा निकाली. इस पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि मैं मंदिर के ट्रस्टी और महंत को स्थिति समझने के लिए धन्यवाद देता हूं. पढे़ं खबर विस्तार से...

8. महाराष्ट्र : गोदाम की कमी से बारिश में हजारों क्विंटल चावल बर्बाद

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के पांच तालुकों के 37 केंद्रों में से 25 केंद्रों में ही गोदाम हैं. इसके अलावा जहां गोदाम हैं, वहां इनकी भंडारण क्षमता कम है और कम क्षमता के कारण, धान को खुले में रखा जाता है. इस वजह से पिछले दिनों की बारिश में धान बरबाद हो गया है.

9. जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सेना ने दो आंतकियों को ढेर किया, सीआरपीएफ जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के बंदजू इलाके में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने दो अज्ञात आतंकियों को मार गिराया है. वहीं मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया है.

10. पीएम को सोनिया का पत्र : गरीबों को मुफ्त अनाज देने की अवधि बढ़ाने की अपील

कोरोना को देखते हुए देश में तीन महीने से लॉकडाउन लागू है. इस दौरान देश में कमजोर तबके के सामने भोजन का संकट उत्पन्न न हो इसलिए सरकार ने तीन महीने तक पांच किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी. इस पर सोनिया गांधी ने सरकार से इसकी अवधि तीन महीने बढ़ाने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details