दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - भारत में लॉकडाउन

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news
10 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 18, 2020, 10:01 AM IST

1. भारत में कोरोना : मृतकों की संख्या 3,000 के पार, देश में कुल संक्रमित 96,169

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान इस संक्रमण से कुल 157 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में अब तक 3029 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है.

2. चक्रवात 'अम्फान' के गंभीर होने की आशंका, ओडिशा और बंगाल में अलर्ट

चक्रवात 'अम्फान' के आसन्न खतरे के मद्देनजर रविवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम तैनात कर दी गईं. इस बीच, ओडिशा ने कहा कि वह इस चक्रवात से बुरी तरह से प्रभावित होने वाले 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तैयार है.

3.कोरोना संकट : लॉकडाउन 4.0 शुरू, जानिए- नए नियमों में क्या-क्या हुए बदलाव

वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाने के तहत भारत में आज से लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे शब्दों में कहें तो गत 25 मार्च से लागू देशव्यापी लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक लॉकडाउन की स्थिति और स्वरूप क्या होगा, अब इसका फैसला राज्य कर सकेंगे.

4. उत्तर प्रदेश में तीन सड़क हादसे, 40 से अधिक प्रवासी मजदूर घायल

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, अयोध्या और हमीरपुर में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 40 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. कुशीनगर के पथेरवा थाना क्षेत्र के महुआ गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर रविवार सुबह बस और ट्रक की टक्कर में 11 प्रवासी श्रमिक घायल हो गए.

5. सभी निर्धारित व्यावसायिक यात्री उड़ानें 31 मई तक स्थगित

केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा के कुछ घंटे बाद भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि सभी निर्धारित व्यावसायिक यात्री उड़ानों को 31 मई की मध्यरात्रि तक निलंबित कर दिया गया है.

6.लॉकडाउन के नए दिशानिर्देशों में आरोग्य सेतु एप की अनिवार्यता समाप्त

लॉकडाउन के चौथे चरण के दिशानिर्देशों में सरकार ने आरोग्य सेतु एप से जुड़े नियम को सरल बना दिया है. सरकार ने इस एप को डाउनलोड करने की अनिवार्यता खत्म करके इसे वैकल्पिक कर दिया है.

7.ट्रिपल आईटी भागलपुर का दावा- एक सेकेंड में होगी कोरोना की पहचान

बिहार स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) भागलपुर ने दावा किया गया है कि केवल एक सेकेंड में कोरोना वायरस की पहचान की जा सकती है. इस प्रोसेस में कम खर्चा भी होगा और लंबी प्रक्रिया से मुक्ति भी मिलेगी. इसको लेकर ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रोफेसर अरविंद चौबे ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भी संपर्क किया है.

8.राष्ट्रपति भवन में तैनात एक पुलिस आयुक्त कोरोना संक्रमित

राष्ट्रपति भवन में तैनात एक पुलिस आयुक्त की कोरोना जांच सकारात्मक आई है. उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद, राष्ट्रपति निवास के कई पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

9.कोरोना लॉकडाउन : बिहार ले जाने के नाम पर 40 प्रवासी श्रमिकों से ठगी

लॉकडाउन में सभी प्रवासी श्रमिक अपने-अपने घर जाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं. यहां तक कि प्रशासन ने भी प्रवासी श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है. इसी बीच बिहार ले जाने के नाम पर 40 मजदूरों के साथ ठगी का मामला भी सामने आया है.

10. राज्यों को अब तक 85.54 लाख टन अनाज भेजा जा चुका है : रामविलास पासवान

कोरोना लॉकडाउन में देश में अनाज की कमी न हो इसके लिए केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तेजी से काम कर रहा है. राज्यों में लगातार खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details