दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 AM
टॉप

By

Published : Jun 22, 2020, 6:59 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 8:38 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-चीन तनाव : सेनाओं को घातक हथियारों की खरीद के लिए ₹500 करोड़ का फंड

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव काफी बढ़ गया है. इसी बीच भारत सरकार ने तीनों सेनाओं के लिए 500 करोड़ रुपये तक के हथियार खरीदने की छूट दी है.

2. यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 3,000 नए मामले पाए गए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 60,000 के करीब पहुंच गई है. संक्रमितों की संख्या के लिहाज से महाराष्ट्र के बाद दिल्ली अब दूसरे स्थान पर जा पहुंचा है और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर खिसक गया है. केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी इस महामारी से निबटने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.

3. जानें, कैसे बिहार रेजिमेंट ने गलवान में चीनी पोस्ट को उखाड़ फेंका

पूर्वी लद्दाख की गलवान वैली में 15 जून की शाम भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. आइए जानते हैं इस दिन क्या हुआ था और किस प्रकार से 16 बिहार रेजिमेंट के सैनिकों ने चीनी पोस्ट को उखाड़ फेंका था.

4. आतंकवादी हमले की संभावना को लेकर हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

राष्ट्रीय राजधानी में आंतकवादी हमले की संभावना को लेकर खुफिया जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है.सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादी हमले करने की नीयत से चार से पांच लोगों के दिल्ली में दाखिल होने की संभावना व्यक्त की है.

5. जगन्नाथ रथयात्रा निकालने के अनुरोध पर अनुकूल कदम उठाए जाएंगे : ओडिशा सरकार

ओडिशा सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पुरी रथ यात्रा आयोजित करने को लेकर दाखिल याचिका पर जब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी तब सरकार कानून सम्मत अनुकूल कार्रवाई करेगी.

6. जम्मू-कश्मीर : 24 घंटे, दो मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने मार गिराए चार आतंकी

श्रीनगर के जूमिनर इलाके में चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन आंतकवादियों को मार गिराया है. आपकों बता दें कि पिछले 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादी को मारे गिराए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

7. भारत में कोरोना : महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित, तमिलनाडु पिछड़ा

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या चार लाख से अधिक हो गई है. कोविड-19 के कारण पिछले 24 घंटे में 306 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15,413 नए मामले सामने आए हैं.

8. ड्रोन ने दिखाई नई रोशनी : कोरोना से जंग में निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका

कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व में ड्रोन का प्रयोग देखने को मिल रहा हैं. कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए ड्रोन का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा रहा है.

9. कर्नाटक : सीरियल किलर मोहन हत्या के 20वें मामले में दोषी करार

कर्नाटक में मेंगलुरु की एक स्थानीय अदालत ने सीरियल किलर ‘सायनाइड’ मोहन को केरल कासरगोड़ की एक युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या का दोषी ठहराया है. दोषी के खिलाफ हत्या का यह 20वां मामला था, जिसमें उसे दोषी ठहराया गया. उस पर कई महिलाओं के साथ दोस्ती कर उनसे दुष्कर्म करने और सायनाइड दे कर उनकी हत्या करने के आरोप हैं.

8. उत्तराखंड : एलएसी पर मिला सैटेलाइट फोन का सिग्नल, खुफिया तंत्र सक्रिय

उत्तरकाशी में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सटे इलाके में सैटेलाइट फोन के सिग्नल मिले हैं. इसकी जानकारी खुफिया तंत्र ने सेना और आईटीबीपी के अधिकारियों को दी है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details