दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन,

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Aug 31, 2020, 9:09 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज दिल्ली स्थित सेना के आर आर अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. मुखर्जी की मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. वह कोरोना से संक्रमित भी पाए गए थे, जिसके बाद से वह वेंटिलेटर पर थे. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

2. विशेष : प्रणब मुखर्जी का जीवन और राजनीतिक सफर

भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी को 26 जनवरी 2019 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. वह कांग्रेस के संकटमोचक माने जाते थे. प्रणब मुखर्जी ने किताब 'द कोलिएशन ईयर्स: 1996-2012' लिखी है.

3. प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति-पीएम ने जताया दुख, देखें प्रतिक्रियाएं

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. भारत रत्न से सम्मानित मुखर्जी को 10 अगस्त को गंभीर स्थिति में दिल्ली छावनी स्थित सेना के आर एंड आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी.

4. चीन ने कैलाश-मानसरोवर पर हवा में मार करने वाली मिसाइलें कीं तैनात

भारत और चीन के बाच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गतिरोध जारी है. इसी बीच चीन ने एक और नापाक हरकत की है. चीन ने कथित तौर पर झील के किनारे सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें तैनात कीं हैं. यह झील कैलाश-मानसरोवर का हिस्सा है.

5. जब पीएम मोदी ने पैर छू कर लिया था प्रणब दा से आशीर्वाद

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है. देखें पीएम मोदी व अन्य शीर्ष हस्तियों से प्रणब दा की कुछ यादें.

6. दो बार केदारनाथ पहुंचे थे प्रणब दा, पर नहीं हुई मुराद पूरी

साल 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार में कांग्रेस के संकटमोचक प्रणब मुखर्जी जुलाई 2012 से जुलाई 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे.

7. 'मन की बात' को मिले डिस्लाइक्स पर हरदा ने बीजेपी को दी यह नसीहत

पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के वीडियो को मिले डिस्लाइक्स सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार पीएम मोदी के नाम पर नैया पार नहीं होगी, इसलिए विधायक क्षेत्र में जाए और काम करें.

8. कांग्रेस के सर्वाइवर प्रणब दा : राजीव गांधी से रिश्तों की दास्तां

जब तक राजीव गांधी सत्ता में रहे प्रणब मुखर्जी राजनीतिक वनवास में ही रहे. राजीव गांधी की हत्या के बाद पीवी नरसिंह राव को प्रधानमंत्री बनाया गया, राव प्रणब मुखर्जी से सलाह-मशविरा तो करते रहे, लेकिन उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं दी गई. लेकिन प्रणब दा हमेशा से ही कांग्रेस के 'संकटमोचक' रहे.

9. प्रणब मुखर्जी, आखिर क्यों नहीं बन पाए देश के प्रधानमंत्री

आखिर वह क्या कारण था, जिसने प्रणब मुखर्जी को भारत का प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया था. यह सवाल शायद सब लोगों के दिल में होगा कि लोकसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के बाद 2004 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रणब मुखर्जी को देश का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनाया गया. इनके बजाय उन्होंने मनमोहन सिंह को मनोनीत कुर्सी देने का फैसला किया .

10. राष्ट्रपति के रूप में प्रणब मुखर्जी द्वारा उठाए गए अहम कदम

प्रणब मुखर्जी ने 25 जुलाई 2012 को भारत के 13 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति पद पर रहते हुए उन्होंने भारतीय राजनीति मे कई अहम योगदान दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details