दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह को किया गिरफ्तार

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Nov 21, 2020, 9:04 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मुंबई : एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह को किया गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को मुंबई में कॉमेडियन भारती सिंह के आवास पर छापा मारा था, जिसके बाद भारती सिंह, पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ एनसीबी के दफ्तर पहुंचीं थीं, जहां पूछताछ के बाद भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, भारती के पति हर्ष से लगातार पूछताछ की जा रही है.

2- अमित शाह बोले- तमिलनाडु के विकसित दिशा के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर चेन्नई पहुंचे और आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम भाग लिया. इस दौरान उन्होंने एमजीआर और जयललिता को श्रद्धांजलि भी दी.

3. हामिद अंसारी ने कहा- 'धार्मिक कट्टरता' और 'आक्रामक राष्ट्रवाद' की महामारी का शिकार हुआ देश

पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि कोरोना संकट से पहले ही भारतीय समाज दो अन्य महामारियों- 'धार्मिक कट्टरता' और 'आक्रामक राष्ट्रवाद' का शिकार हो चुका है. उनका कहना है कि धार्मिक कट्टरता और उग्र राष्ट्रवाद के मुकाबले देश प्रेम ज्यादा सकारात्मक अवधारणा है.

4. 12 अक्टूबर से चीन के साथ लद्दाख वार्ता का आधिकारिक हिस्सा डीजीएमओ

चुशूल-मोल्दो में चीनी पक्ष के साथ विचार-विमर्श करने वाला भारतीय पक्ष एक बहुस्तरीय निकाय है, जिसमें एक भारतीय सेना कमांडर, MEA अधिकारी, एक डीजीएमओ प्रतिनिधि और स्थानीय सैन्य अधिकारी शामिल हैं.

मरीज देखता रहा टीवी पर फेवरेट शो, ब्रेन की सर्जरी करते रहे डॉक्टर

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में बिना एनेस्थीसिया दिए मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की एक टीम ने मरीज के पूरे होशोहवास में ऑपरेशन किया. जिस समय मरीज का इलाज चल रहा था, उस समय मरीज अपना फेवरेट टीवी शो देखने में मग्न रहा.

5. 15वें G20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सऊदी अरब की अध्यक्षता में आयोजित 15वें G20 शिखर सम्मेलन भाग ले रहे हैं.

6. मरीज देखता रहा टीवी पर फेवरेट शो, ब्रेन की सर्जरी करते रहे डॉक्टर

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में बिना एनेस्थीसिया दिए मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की एक टीम ने मरीज के पूरे होशोहवास में ऑपरेशन किया. जिस समय मरीज का इलाज चल रहा था, उस समय मरीज अपना फेवरेट टीवी शो देखने में मग्न रहा.

7. गुजरात : दीक्षांत समारोह में छात्रों से रूबरू हुए पीएम मोदी, साझा किए अपने अनुभव

प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

8- नगरोटा साजिश पर भारत सख्त, पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया तलब

दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को नगरोटा की साजिश को लेकर विदेश मंत्रालय ने तलब किया है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा के पास हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार संदिग्ध आतंकी मारे गए थे. भारत ने पाकिस्तान के रवैये पर काफी सख्त रूख अख्तियार किया है

9. एमपी: लैब्राडोर डॉग के डीएनए से होगी मालिक की पहचान, सैंपल लेने टीम रवाना

होशंगाबाद में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दो मालिकों ने एक लैब्राडोर डॉग को अपना बताया है, दोनों की लड़ाई इस हद तक बढ़ी कि मामला थाने पहुंच गया, जिसके बाद हैरान-परेशान पुलिस ने डॉग का डीएनए कराने का फैसला किया, पढ़िए पूरी ख़बर.

10- सी वी रमन की 50 वीं पुण्यतिथि पर जाने उनके बारे में रोचक बातें

चंद्रशेखर वेंकट रमन, सी वी रमन को उनकी 50 वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए हम उनके बारे मे कुछ रोचक बाते जानेंगे. सी वी रमन, रमन प्रभाव के लिए जाने जाते हैं.वह एक नोबेल पुरस्कार विजेता थे. उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था. इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य वार्डों में भी जीत दर्ज की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details