दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Oct 15, 2020, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत की पहली ऑस्कर विजेता भानु अथैया का निधन

पेशेवर कॉस्ट्यूम डिजाइनर रहीं भारत की पहली ऑस्कर विजेता भानु अथैया का निधन हो गया है. अथैया 91 वर्ष की थीं.

2. उप्र : भाजपा नेता ने सीओ-एसडीएम के सामने की युवक की हत्या

यूपी के बलिया जिले में कोटे की दुकान को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता ने सीओ-एसडीएम के सामने ही जय प्रकाश पाल नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने वारदात के समय मौजूद एसडीएम, सीओ और पुलिस के जवानों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.

3. भारत की दो टूक- आंतरिक मामलों में चीन न दे दखल, पाक को नहीं भेजा संदेश

लद्दाख और जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी करने पर भारत ने चीन को खरी- खोटी सुनाई है. भारत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अविभाज्य अंग है. चीन के पास इस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. साथ ही भारत ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भी भारत का अभिन्न हिस्सा है. इसको चीन के समक्ष कई मौकों पर स्पष्ट किया गया है.

4. कई तरह की बीमारियों से बचाता है हैंड वॉश

कोविड-19 के इस दौर में हाथों को साबुन से अच्छे से धोने की आदत को संक्रमण से बचाव के लिए सबसे बड़ी जरूरत माना गया है. सिर्फ कोरोना की नहीं बहुत सी बीमारियों तथा संक्रमणों से हाथों को अच्छे से धोने की आदत से ही बचा जा सकता है. बेहतर स्वास्थ्य के लिए हाथों को साबुन से अच्छे से धोने की जरूरत के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 15 अक्टूबर को ‘ग्लोबल हैंडवाशिंग डे’ मनाया जाता है.

5. वायनाड में स्कूल का ऑनलाइन उद्घाटन नहीं कर सके राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वायनाड में स्कूल का ऑनलाइन उद्घाटन नहीं कर सके, क्योंकि वायनाड प्रशासन ने इसके लिए राहुल को अनुमति नहीं दी.

6. राजस्थान में लोक सेवा आयोग सदस्य बनीं कुमार विश्वास की पत्नी

प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा को राजस्थान आरपीएससी का सदस्य बनाया गया है. इसके बाद भाजपा इस नियुक्ति पर सवाल उठा रही है. कहा जा रहा है कि मंजू शर्मा को RPSC का सदस्य बनाकर कांग्रेस ने कुमार विश्वास के लिए कांग्रेस पार्टी का रास्ता खोल दिया है.

7. मध्य प्रदेश : जहरीली शराब पीने से 14 की मौत, एसआईटी गठित

उज्जैन के थाना खारा कुआं क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 14 मजदूरों की मौत हो गई. मामले में कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि कब तक यह माफिया यूं ही बेगुनाहों की जान लेंगे ? इसके बाद आनन-फानन में सरकार हरकत में आई और थाना प्रभारी समेत चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. मामला उज्जैन के छत्री चौक स्थित गोपाल मंदिर इलाके का है.

8.जम्मू-कश्मीर : अब्दुल्ला के आवास पर चल रही सर्वदलीय बैठक खत्म

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर चल रही सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी हिस्सा लिया.

9.हाईकोर्ट ने ममता सरकार से पूछा- दुर्गा पूजा समितियों को ₹ 50-50 हजार क्यों ?

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से सामुदायिक दुर्गा पूजा समितियों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया गया है. इस मुद्दे पर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सरकार से जवाब मांगा है.

10.कर्नाटक : भारी बारिश ने बरपाया कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश कहर बरपा रही है. इससे नदियां उफान पर हैं. कई जगह जल भराव हो गया है, सड़कों पर भी पानी भर गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details