दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - india china conflict

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Oct 16, 2020, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. खूब बरसी भाजपा, फिर भी चिराग बोलते रहे- मैं हूं मोदी का 'हनुमान'

भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने शुक्रवार को चिराग पासवान को खूब कोसा. उनकी पार्टी को वोटकटवा तक कह दिया. लेकिन चिराग टस से मस नहीं हुए. उन्होंने कहा, 'मैं मोदी का हनुमान हूं, चाहें तो मेरा सीना चीरकर देख लें.'

2. अब्दुल्ला और मुफ्ती को भाजपा का जवाब, 'अनुच्छेद 370 कयामत तक वापस नहीं होगा'

गुपकार समूह के स्थानीय नेता राज्य में अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35ए की वापसी की मांग कर रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी आरोप लगा रही है कि यह स्थानीय पार्टियां पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रही हैं. भाजपा ने कहा कि जितना विरोध करना है करें, लेकिन आर्टिकल 370 कयामत तक वापस नहीं होगी.

3. ताइवान की राष्ट्रपति को आई भारत की याद, साझा की अपनी पसंदीदा भारतीय डिश

ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग-वेन ने भारतीय खाने की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने अपनी पसंदीदा डिश भी बताई है और भारत में बिताए दिनों को भी याद किया है.

4. मथुरा : कृष्ण जन्मभूमि मालिकाना हक मामले में याचिका स्वीकृत

कृष्ण जन्मभूमि मालिकाना हक को लेकर जिला जज कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं की याचिका स्वीकार ली गई है. कोर्ट में वादी पक्ष द्वारा दलील पेश होने के बाद प्रतिवादी पक्षों को नोटिस जारी किया जाएगा. अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी. अवर कोर्ट की पत्रावली तलब होने के बाद डीजे कोर्ट में 40 मिनट तक दलील पेश की गई. अधिवक्ताओं ने मालिकाना हक को लेकर इसे पहली जीत बताई.

5. महाराष्ट्र के जलगांव में चार बच्चों की नृशंस हत्या

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चार छोटे बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. घटना के वक्त बच्चों के मां-बाप घर पर नहीं थे.

6. हिमाचल में चीन सीमा की ओर बढ़ी सैन्य हेलीकॉप्टरों की आवाजाही

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के करीब 14 ग्रामीण क्षेत्र चीन सीमा से सटे हुए है. किन्नौर चीन सीमा की ओर इन दिनों रोजाना सेना के हेलीकॉप्टरों की आवाजाही शुरू की गई है. बता दें कि किन्नौर चीन सीमा पर आए दिन कुछ हलचल को लेकर सूचनाएं मिलती रहती हैं, लेकिन अबतक किन्नौर चीन सीमा पर किसी तरह से सेना के साथ लड़ाई नहीं हुई है.

7. बिहार में वोटकटवा है लोजपा, केरल सोना तस्करी मामले में इस्तीफा दें विजयन : भाजपा

बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान के रूख को लेकर भड़की भाजपा ने उनके दल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को वोट काटने वाली पार्टी बताया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस वार्ता में चिराग पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा भाजपा ने केरल के सोना तस्करी मामले में भी सीएम पिनारई विजयन पर हमला बोला है. भाजपा ने कहा है कि इस मामले के तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद से जुड़े हैं. भाजपा ने सीएम वियजन से त्यागपत्र देने की मांग भी की है.

8. आत्मनिर्भर बने देहरादून के इंजीनियर सत्यम, किसानों को कर रहे जागरुक

उत्तराखंड के लालपुर गांव में रहने वाले सत्यम शर्मा ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली की एक कंपनी में लगभग ढाई साल 30 हजार रुपये की नौकरी की, लेकिन वहां उन्हें कुछ अच्छा नहीं लगा. जिसके बाद वे नौकरी वापस आ गये. अब सत्यम शर्मा ने नौकरी छोड़कर वर्मी कंपोस्ट बनाने का कार्य किया शुरू किया है.

9. ओडिशा में 20 वर्षों से सीएम हैं नवीन पटनायक, जन्मदिन पर मिली बधाईयां

साल 2000 से सत्ता पर काबिज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने उनके जन्मदिन पर बधाई दी. पटनायक अपने पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के निधन के बाद 1997 में राजनीति में आए थे. उन्होंने 2000 में ओडिशा की सत्ता संभाली थी और उसके बाद से मुख्यमंत्री के पद पर हैं.

10. आंध्र प्रदेश : विजयवाड़ा में कनक दुर्गा फ्लाइओवर का उद्घाटन

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आंध्र के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के साथ वर्चुअल तौर पर कनक दुर्गा फ्लाईओवर का उद्धाटन किया. परिवहन मंत्री ने 15,592 करोड़ रुपये की लागत से 16 राष्ट्रीय राजमार्गों की नींव रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details