दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - शक्तिकांत दास हुए कोरोना पॉजिटिव

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 PM
top 10 news at 7 PM

By

Published : Oct 25, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 7:24 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. चीन से मुकाबले के लिए सैन्य बल को मजबूत करने की जरूरत : भागवत

विजयादशमी के अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन के खिलाफ भारतीय सेना को अधिक सतर्क रहना होगा. इसके अलावा चीन का मुकाबला करने के लिए भारत को अपने सैन्य बल को मजबूत करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया से पहली बार चीन सहम और ठिठक गया है, उसकी गलतफहमी दूर हो गई.

2. दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत बहुत नाजुक, डॉक्टर चिंतित
कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत नाजुक है. उनके प्लेटलेट्स की संख्या और घट गई है. अभिनेता के कोमा में जाने की आशंका संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि डॉक्टर मरीज की मौजूदा स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं.

3. कोरोना संकट : कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडालों में दर्शकों की भीड़ कम

कोलकाता की दुर्गा पूजा विश्व प्रसिद्ध है. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन करने आते हैं, लेकिन इस साल कोरोना के कारण 263 साल पुराने पूजा पंडाल में लोगों की भीड़ बहुत कम है. पंडाल में एक बार में सिर्फ 25 लोगों को ही दर्शन के लिए अनुमति दी गई है.

4. विजयादशमी : चीन सीमा के पास रक्षा मंत्री ने की शस्त्र पूजा, कही यह बात

पूर्वी लद्दाख में चीन से चल रहे विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिक्किम में भारतीय सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाने पहुंचे. सिंह ने सिक्किम के सुकना वार मेमोरियल में शस्त्र पूजा की. साथ ही हमला राइफल का निरीक्षण किया. वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिक्किम में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित सड़क का उद्घाटन किया.

5. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास हुए कोरोना पॉजिटिव, कहा- आइसोलेशन में करते रहेंगे काम

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद शक्तिकांत दास सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की है.

6. 'त्योहारों के मौसम में खरीदारी के समय स्थानीय उत्पादों को दें प्राथमिकता'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम की यह 70वीं कड़ी है. आज विजयादशमी के मौके पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और सभी देशवसियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही त्योहारों के मौसम में खरीदारी के समय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आहृवान किया.

7. केंद्र और आरएसएस ने दी चीन को भारत पर कब्जा करने की अनुमति : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर तंज कसते हुए कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है और इसकी अनुमति भारत सरकार, आरएसएस ने दी है.

8. पीएम मोदी, राष्ट्रपति समेत कई दिग्गजों ने दी दशहरे की शुभकामनाएं

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार विजयादशमी के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार किया था. परंपरा अनुसार विजयादशमी को गोधुली बेला में देशभर में दशानन के पुतलों का दहन किया जाता है. इस उपलक्ष्य में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत की दिग्गजों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

9. रिक्शा चालक के बेटे को लंदन के ईएनबीएस में मिला दाखिला, किया कमाल

भारत के रहने वाले कमल सिंह लंदन के विश्व प्रसिद्ध नृत्य स्कूल स्कूल में प्रशिक्षण ले रहा है. कमल की स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. नृत्य सीखने के लिए कमल सिंह ने ऑनलाइन चंदा एकत्रित किया है. बता दें कि कमल सिंह के पिता दिल्ली में ई-रिक्शा चलाते हैं.

10. माओवादियों ने की अपने संदेश वाहक की हत्या

तेलंगाना में माओवादियों ने अपने संदेश वाहक की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान ईश्वर के रूप में हुई है.

Last Updated : Oct 25, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details