चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच सशस्त्र बलों ने इजरायली हेरॉन ड्रोन को लेजर निर्देशित बमों, सटीक निर्देशित दिशानिर्देशों और एंटी टैंक मिसाइलों से लैस करने का प्रस्ताव रखा है. इसके लिए सेना ने लंबे समय से लंबित चीता परियोजना को फिर से शुरू करने का फैसला किया है.
6. एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले, 861 लोगों की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटो में 1,404 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, सत्येंद्र जैन का कहना है दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसका कारण यह है कि दिल्ली के बाहर के कई लोग यहां अपना परीक्षण करवा रहे हैं. इसलिए पॉजिटिव मामलों की गिनती यहां लगातार बढ़ती जा रही है. अब दिल्ली में कोविड-19 के मामले कम देखे जा रहे हैं.
7. राजनाथ सिंह का बड़ा एलान- 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा उपकरणों के उत्पादन को लेकर अहम एलान किए. रक्षा उत्पादन के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 101 से अधिक वस्तुओं की लिस्ट तैयार की है जिनका आयात बंद कर दिया गया है.
8. पीएम-किसान योजना : 8.5 करोड़ किसानों के खाते में ₹17,100 करोड़ भेजे गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कृषि अवसंरचना कोष के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत की.
9. केरल में भूस्खलन से 28 की मौत, यूपी में 672 गांव प्रभावित
केरल पठानमथिट्टा जिला कलेक्टर पीबी नोह ने जानकारी दी कि पंबा बांध के 6 शटर 60 सेमी प्रत्येक खोले जाएंगे जिससे 82 क्यूबिक फीट पानी बहेगा. पम्बा नदी में 40 सेमी जल स्तर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
10. आंध्र प्रदेश : विजयवाड़ा के कोविड केयर सेंटर में भीषण आग, दस की मौत
विजयवाड़ा के कोविड केयर सेंटर (स्वर्ण पैलेस होटल) में आज सुबह भीषण आग लग गई, जिसके बाद कोरोना मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट काराया गया. इस घटना में दस लोगों की जान चली गई है.