दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Oct 23, 2020, 7:01 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार विधानसभा चुनाव : पानी पर केंद्रित रही पीएम मोदी की तीनों रैलियां

बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ रही है. आज बिहार में पीएम मोदी ने तीन रैलियों को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कनेक्टिविटी को लेकर केंद्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों को विशेषकर उल्लिखित किया. पीएम मोदी की तीनों रैलियां पानी पर केंद्रित रही.

2. शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए एकनाथ खडसे

भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे एनसीपी में शामिल हो गए. शुक्रवार को उन्होंने मुंबई में पार्टी प्रमुख शरद पवार की उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन की.

3. कोरोना के लिए टीका : कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, 25 हजार प्रतिभागी

कोरोना महामारी के इलाज के लक्ष्य के साथ दुनियाभर में कई टीकों पर शोध किए जा रहे हैं. भारत में कोवैक्सीन पर शोध किया जा रहा है. कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए बनाए जा रहे इस टीके के लिए भारत बायोटेक ने तीसरे चरण का परीक्षण शुरू कर दिया है.

4. रिहा होने के बाद पहली बार महबूबा ने मीडिया को किया संबोधित, केंद्र पर भड़कीं

एक साल से अधिक समय तक की नजरबंदी के बाद पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. महबूबा ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना एक गलत कदम था. उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी को फिर से एकत्रित कर रहे हैं, ताकि अपनी राजनीतिक लड़ाई जारी रख सकें.

5. सीने में दर्द की शिकायत के बाद कपिल देव अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

भारत के पहले विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान कपिल देव को बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

6. पकड़े गए चीनी सैनिक के पास मिला था स्लीपिंग बैग और स्टोरेज डिवाइस

भारतीय सैनिकों द्वारा पकड़े गए चीनी सेना के जवान के पास से एक स्लीपिंग बैग (जमीन पर बिछाकर सोने वाला बैग), स्टोरेज डिवाइस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया था. सरकारी सूत्रों ने बताया कि चीन को सौंपे जाने से पहले स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार चीनी सैनिक की अच्छी तरह से जांच की गई और पूछताछ की गई.

7. बिहार चुनाव : मोदी ने इशारों में कराई राजद के शासनकाल की याद

पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में राजद के शासनकाल की याद कराते हुए कहा कि बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन जब सूरज ढलने का मतलब होता था, सब कुछ बंद हो जाना, ठप्प पड़ जाना. आज बिजली है, सड़कें हैं, लाइटें हैं और सबसे बड़ी बात वो माहौल है, जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता है, जी सकता है.

8. वर्चुअल अभियानों को लेकर बीजेपी उम्मीदवार ने हाई कोर्ट के आदेश को दी चुनौती

वर्चुअल अभियानों के आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

9. ओडिशा: गंभीर कोविड रोगी की जान बचाने को बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

गंभीर रूप से बीमार मरीज कोविड पॉजिटिव था. मरीज ने एक सर्जरी भी कराई थी, जिसमें एक कृत्रिम फेफड़े को प्रत्यारोपित किया गया था. जिसके बाद उसकी हालत स्थिर है. लेकिन कोविड से उबरने के बाद निमोनिया ने उसके फेफड़ो को संक्रमित कर दिया था. नयापल्ली से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच ग्रीन कॉरिडोर के लिए सभी ट्रैफिक को बंद कर दिया गया था.

10. भागलपुर में पीएम मोदी की चुनावी रैली, विपक्षी दलों पर बरसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. पीएम मोदी भागलपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. विपक्षी दलों पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि इन लोगों ने बिहार के साथ विश्वासघात किया है. इससे पहले पीएम ने गया में अपनी दूसरी रैली को संबोधित किया. उन्होंने सासाराम में बिहार चुनाव को लेकर अपनी पहली रैली को भी संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details