प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को पश्चिम बंगाल और असम का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कोलकाता में आयोजित समारोह 'पराक्रम दिवस' को संबोधित करेंगे.
6. केंद्र के प्रस्ताव पर किसान संगठनों की बैठक, दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की इजाजत नहीं
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन को चलते हुए 55 दिन का समय हो चुका है. सिंधु बॉर्डर सहित सभी बॉर्डर पर किसानों की सेवा करने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और आसपास के राज्यों से लोग आए हुए हैं. सड़क पर झाड़ू लगाना, कूड़ा उठाना, लंगर बनाना और किसानों के कपड़े धोना आदि किसी भी तरह का सहयोग सेवादार कर रहे हैं.
7. अयोध्या पहुंचे नृपेंद्र मिश्रा, रामजन्मभूमि विकास को अंतिम रूप देने पर होगी चर्चा
गुरुवार से हो रही दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे हैं. बैठक में रामजन्मभूमि परिसर की विकास योजना को अंतिम रूप दिया जा सकता है. साथ ही मंदिर निर्माण के दौरान इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल और नींव डिजाइन पर चर्चा होगी.
8. कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण: पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों को लगेगा टीका
कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में सेना, अर्धसैनिक बलों के जवानों और 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका दिया जाएगा. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि टीकाकरण का दूसरा चरण कब से शुरू होगा.
9. नेपाल पहुंची भारत में विकसित वैक्सीन की पहली खेप
भारत में सीरम इंस्टीट्यूट में विकसित कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप नेपाल पहुंच गई है. नेपाल उन देशों की सूची में शामिल है, जिन देशों में भारत टीके की आपूर्ति कर रहा है.
10. अरुणाचल में गांव बनाने की खबरों पर चीन ने दी ये प्रतिक्रिया
चीन ने भारतीय मीडिया में आई उस खबर पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिसमें दावा किया गया है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा के अंदर एक गांव का निर्माण किया है. चीन ने कहा कि अपने खुद के क्षेत्र में चीन की विकास और निर्माण गतिविधियां सामान्य और दोषारोपण से परे है.