दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10

By

Published : Sep 27, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Sep 27, 2020, 7:16 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पिछले 24 घंटे में 86 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित, 9.60 लाख से अधिक केस एक्टिव

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या94,533 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 86 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9.60 लाख से अधिक हो चुके हैं.

2.असम में इस साल तीसरी बार बाढ़, अब तक 118 की मौत, 1.80 लाख लोग प्रभावित

असम में पांच जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इन पांच राज्यों में 1.8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के कारण इस साल तीसरी बार असम को बाढ़ की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.

3. भाजपा की केंद्रीय टीम में जगह नहीं मिलने से राहुल सिन्हा नाखुश

बीजेपी की केंद्रीय टीम से राहुल सिन्हा को हटा दिया गया है. उन्हें राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया गया है जिससे वे नाखुश नजर आ रहे हैं

4. ड्रग मामले में हाईकोर्ट पहुंचीं रकुल प्रीत, मीडिया कवरेज रोकने की अपील

रकुल ने जांच पूरी होने तक मीडिया को खबर प्रसारित एवं प्रकाशित करने से रोकने के लिए याचिका दायर की है. बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का नाम ड्रग्स से जुड़े मामले में सामने आया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) उनसे पूछताछ कर रही है.

5. कृषि बिल पर भाजपा को झटका, कांग्रेस ने बताया 'राजनीतिक मजबूरी'

शिरोमणी अकाली दल (शिअद) ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होने का फैसला किया है. अकाली दल के इस फैसले पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस ने इस फैसले को राजनीतिक मजबूरी करार दिया है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अकाली दल के लिए अब न पंजाब में कोई जगह बाकी है, न केंद्र में. अमरिंदर ने कहा है कि भाजपा ने अकाली दल को जिम्मेदार बताया था, जिसके बाद उनके लिए कोई विकल्प बाकी नहीं रह गया था.

6. पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में कहां है संयुक्त राष्ट्र, बदलाव वक्त की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र को ऑनलाइन संबोधित किया. बता दें, कोरोना वायरस महामारी के कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर संयुक्त राष्ट्र की भूमिका पर सवाल खड़े किे हैं.

7. डूंगरपुर हिंसा : प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को 6 किमी तक पीछे भगाया

शिक्षक भर्ती- 2018 में खाली सीटों को भरने की मांग को लेकर शुरू हुआ हिंसा प्रदर्शन शनिवार को भी जारी हुआ. उपद्रवियों ने खेरवाड़ा कस्बे की श्रीनाथ कॉलोनी स्थित कई घरों में लूटपाट और तोड़फोड़ की. उपद्रव मचा रहे उपद्रवियों के आगे पुलिस भी बेबस नजर आ रही है.

8. भाजपा की राष्ट्रीय टीम में पश्चिम बंगाल के तीन नेताओं को अहम जिम्मेदारी

बीजेपी की नई राष्ट्रीय टीम में चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल के कुल तीन प्रमुख नेताओं को जगह मिली है. नई राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले तीनों नेताओं में सिर्फ राजू बिष्ट ही खांटी भाजपाई हैं. 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये नियुक्तियां अहम मानी जा रही हैं.

9. संजय राउत से मिले फडणवीस, गठबंधन के बाद पहली मुलाकात

देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत से मुंबई के सांताक्रूज ग्रैंड हयात होटल में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लगभग दो घंटे बातचीत की. इस बैठक को लेकर भाजपा ने कहा है कि इस बैठक को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.

10. कृषि बिल पर भाजपा को झटका, एनडीए से अलग हुआ शिरोमणि अकाली दल

शिरोमणी अकाली दल (शिअद) ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होने का फैसला किया है. अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रेस वार्ता कर कृषि विधेयकों के विरोध में गठबंधन से अलग होने का एलान किया.

Last Updated : Sep 27, 2020, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details