दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10

By

Published : Oct 2, 2020, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. हाथरस मामला: टीएमसी सांसदों के साथ धक्का-मुक्की, इंडिया गेट के पास धारा 144 लागू

तृणमूल सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को यूपी पुलिस ने हाथरस में प्रवेश करने से रोक दिया है. प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर की यात्रा की थी. तृणमूल सांसद पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने के उद्देश्य से हाथरस के गांव के लिए अलग-अलग यात्रा कर रहे थे.

2. हरियाणा : राहुल गांधी छह अक्टूबर को शुरू करेंगे किसान यात्रा

राहुल गांधी के हरियाणा दौरे का कार्यक्रम बदल गया है. अब राहुल गांधी 6, 7 और 8 अक्टूबर को हरियाणा में नए कृषि कानून के विरोध में किसान यात्रा निकालेंगे. हरियाणा कांग्रेस ने इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली है.

3. बिहार : सोनिया गांधी चंपारण से करेंगी कांग्रेस के लिए चुनावी शंखनाद

दिल्ली से सोनिया गांधी वर्चुअल माध्यम से मोतिहारी के कांग्रेस कार्यालय बंजरिया पंडाल में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगी. इसी दौरान वह विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन भी करेंगी.

4. बिहार चुनाव : एनडीए में सीट बंटवारे पर आज हो सकता है फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. पहले चरण के लिए 28 अक्तूबर को वोटिंग होगी. लेकिन सियासी पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अब भी उठापटक जारी है.

5. सीबीआई बताए, सुशांत ने आत्महत्या की या हत्या हुई : महाराष्ट्र के गृहमंत्री

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि लोग पिछले डेढ़ महीने से सीबीआई जांच के निष्कर्ष का इंतजार कर रहे हैं. सीबीआई को जल्द से जल्द सुशांत मामले में अपने निष्कर्ष को सार्वजनिक करना चाहिए.

6. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के बाद अब हिमाचल में बेटियों से दरिंदगी

देश में महिला सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले तमाम दावों की पोल खोलते दुष्कर्म के मामलों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस की बेटी और अब मेरठ, मथुरा समेत राजस्थान के जयपुर से लेकर अब हिमाचल प्रदेश के ऊना की बेटियों के साथ हुए कृत्य ने सीना छलनी कर दिया है.

7. देश के किसानों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं प्रधानमंत्री : सोनिया गांधी

गांधी जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर वार करते हुए कृषि कानूनों को काला कानून बताया है. सोनिया ने कहा कि पीएम किसानों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं.

8. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

आज भारत के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है. इस अवसर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.

9. बंगाल में बनेगी बापू को समर्पित संस्था, ममता बोलीं, क्या लोकतंत्र आसानी से छोड़ देंगे भारतीय

आज महात्मा गांधी की 151वीं जयंती है. कृतज्ञ देश बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने इसी के साथ कुछ सवाल भी पूछे हैं. उन्होंने कहा है कि महात्मा गांधी की विचारधारा पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गई है.

10. 11 प्रवासी हिंदुओं की मौत के मामले में दुष्प्रचार कर रहा पाकिस्तान : विदेश मंत्रालय

इस्लामाबाद में कुछ लोगों ने हिंदू समुदाय से होने का दावा किया और प्रदर्शन किया था. यह विरोध राजस्थान में पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों के एक परिवार के 11 सदस्य एक खेत में मृत अवस्था में पाए जाने को लेकर था. भारत के विदेश मंत्रालय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details