दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10 news
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jul 24, 2020, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राज्यपाल से मिलने पहुंचे गहलोत, विधानसभा सत्र बुलाए जाने की करेंगे मांग

राजस्थान हाईकोर्ट सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को विधानसभा स्पीकर की ओर से दिए नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर आज फैसला सुना सकता है.

2. राम का नाम भाजपा की संपत्ति नहीं, राम मंदिर बीजेपी का पेटेंट नहीं : उमा भारती

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण का देश के लिए सौभाग्य की बात है. राम मंदिर के लिए राजनीति करने नहीं गई थी.

3. यूपी : अपहरण के बाद लैब सहायक की हत्या, प्रियंका बोलीं- नया गुंडाराज

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लैब सहायक की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है.

4. कर्नाटक : पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में 90 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

पुलिस अधिकारियों के रूप में चुने गए सदस्य जिनकी बेंगलुरु के प्रशिक्षण स्कूल में ट्रेनिंग चल रही थी कि कोरोना जांच करवाई गई, जिसमें से 90 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

5.विकास एनकाउंटर केस : केएल गुप्ता को जांच समिति से हटाने की मांग

उच्चतम न्यायालय ने विकास दुबे एनकाउंटर मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति के गठन को मंजूरी दे दी. विकास दुबे एनकाउंटर के लिए गठित न्यायिक जांच कमेटी पर अब आपत्ति उठाई गई है. सुप्रीम कोर्ट में पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता की बजाय उत्तर प्रदेश के किसी अन्य पूर्व डीजीपी को आयोग के सदस्य के रूप में मनोनीत करने की मांग उठ रही है.

6. तांत्रिक के चक्कर में बाप ने एक-एक करके मार डाले अपने पांच बच्चे

तांत्रिक के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपने ही पांच बच्चों को मार डाला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसने पहले तीन बेटों की हत्या की, उसके बाद दो बेटियों को मार डाला. घटना हरियाणा के डिडवाड़ा गांव की है.

7. कोरोना वायरस के शक में डीईओ कार्यालय के अधीक्षक ने की आत्महत्या

कोरोनो वायरस का खौफ लोगों में इतना है कि वह इसके डर से आत्महत्या तक कर रहे हैं. मनकीराला डीईओ कार्यालय के एक अधीक्षक वेंकटरमण ने कोरोना संक्रमण के संदेह में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

8. पिछले 24 घंटे में 49,310 नए मामले, कुल मामले हुए 12.87 लाख से अधिक

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 49,310 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 12,87,945 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 740 मौतें भी शामिल हैं.

9. असम और बिहार में बाढ़ : लाखों प्रभावित, सुरक्षित स्थान की तलाश

बिहार के 10 जिलों की करीब 6.36 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. कई नदियां उफान पर हैं. जलभराव के कारण 18,612 लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है. असम में ब्रह्मपुत्र और कुछ सहायक नदियां अभी भी खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ की स्थिति को अभी भी भयावह बनी हुई है.

10. हिमाचल प्रदेश : अब किन्नौर पर चीन की नजर, नो मेंस लैंड के करीब पहुंचाई सड़क

गलवान घाटी के बाद चीन की नजर अब किन्नौर की तरफ घूम रही है. एक तरफ चीन गलवान घाटी में पीछे हटने का ढोंग कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ अब किन्नौर के सीमावर्ती क्षेत्रों के पास भी चीन ने तिब्बत की ओर सड़क निर्माण का काम तेज कर दिया है. चीन सड़क निर्माण करते हुए भारतीय सीमा के समीप पहुंच गया है. तेजी से सड़क निर्माण का होना यह बता रहा है कि चीन के इरादे सही नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details