अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सत्ता में आते ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसले पलट दिए हैं. इनमें पेरिस समझौता, मुस्लिम ट्रैवल बैन, मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार से लेकर कई अहम फैसले शामिल हैं.
6. सेंसेक्स पहली बार 50 हजार के पार, निफ्टी ने छुआ 14,738 का उच्चस्तर
शेयर बाजार में आज सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ है. पहली बार बीएसई का सेंसेक्स प्री-ओपनिंग ट्रेड में 50,000 के स्तर को पार कर खुला है. वहीं, निफ्टी 14,730.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
7. देश में करीब सात महीने बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर दो लाख से नीचे आई
कोरोना वायरस प्रसार को लगभग एक साल गुजर गए है. उसके बाद से कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों में कमी देखी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है और बताया है कि मरीजों की संख्या 2 लाख के नीचे आ गई है. वहीं ठीक हो चुके मरीजों की संख्या और उपचाराधीन मरीजों की संख्या में अभी 10,048,540 का अंतर है.
8. राजीव गांधी हत्याकांड : दोषी पेरारीवलन की क्षमा अर्जी पर राज्यपाल जल्द लेंगे फैसला
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एजी पेरारीवलन की क्षमा याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. केंद्र सरकार ने अदालत को बताया कि तमिलनाडु के राज्यपाल 3-4 दिनों के भीतर क्षमा अर्जी पर फैसला करेंगे.
9. कर्नाटक : शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, जानें क्या है विवाद
कर्नाटक के बेलगावी में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखते हुए सीमा क्षेत्र को एहतियात के तौर पर कड़ी सुरक्षा से लैस कर दिया गया है.
10. केरल सोना तस्करी : सीएम के पूर्व प्रमुख सचिव होंगे गिरफ्तार, कोर्ट से मिली अनुमति
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत (आर्थिक अपराध) ने सीमा शुल्क विभाग को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार करने की अनुमति दे दी है.