दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - american president election

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Nov 6, 2020, 10:00 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. घर के अंदर एससी-एसटी पर अपमानजनक टिप्पणी अपराध नहीं : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने है कि जब समाज के कमजोर वर्ग के सदस्य को किसी स्थान पर लोगों के सामने अभद्रता, अपमान और उत्पीड़न का सामना करना पड़े, ऐसी स्थिति में एससी-एसटी कानून के तहत अपमान या उत्पीड़न करना अपराध माना जाएगा. कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि घर के भीतर किसी भी गवाह की अनुपस्थिति में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) पर की गई अपमाजनक टिप्पणी अपराध नहीं है.

2. लंबी खिंच सकती है बाइडेन-ट्रंप की रेस, 6 प्रमुख राज्यों में मतगणना जारी

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हुए रिकॉर्ड मतदान के बाद कई राज्यों में मतगणना लंबी खिंच रही है. इसी बीच चुनाव अधिकारियों ने कहा है कि वे प्रदर्शनकारियों के खतरों और भीड़ की भीड़ के बीच अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

3. लद्दाख गतिरोध : सेना 8वें दौर की वार्ता में चीनी सैनिकों के पीछे हटने पर जोर देगी

भारतीय सेना आठवें दौर की वार्ता में तेजी से चीनी सैनिकों के पीछे हटने पर जोर देगी. सेना के एक अधिकारी के अनुसार चीनी सेना ने भी लगभग 50,000 सैनिक तैनात किए हैं.

4. जम्मू-कश्मीर : पम्पोर के लालपोरा इलाके में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पम्पोर में गुरुवार को शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. कश्मीर जोन पुलिस ने इस संबंध में बयान जारी किया है.

5. बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान, यह मेरा अंतिम चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यह उनका अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.

6. सीबीआई और आम सहमति : सहकारी संघवाद पर हमला

देश की सबसे प्रतिष्ठित जांच एजेंसी सीबीआई पर एक फिर से विवाद मंडरा रहा है. आठ राज्य सरकारों ने अपनी आम सहमति वापस ले ली है. इसका मतलब है कि बिना राज्य सरकार की सहमति से सीबीआई किसी भी मामले की जांच नहीं कर सकती है.

7. बिहार चुनाव : थम गया शोरगुल, आखिरी चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार का शोर अब थम चुका है. इस चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना है. तीसरे चरण में कुल 1,208 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं.

8. बंगाल : आदिवासी परिवार ने शाह को खिलाया, हाथ धुलाया और मुंह भी पोछा

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार रात कोलकाता पहुंच गए . पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह यहां आगामी 2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सांगठनिक कार्यों का जायजा लेने पहुंचे हैं. आज उन्होंने बांकुरा में एक आदिवासी परिवार के घर भोजन किया. भोजन के बाद परिवार ने शाह का हाथ धुलाया और तौलिए से मुंह पोछा.

9. दीर्घकालिक निवेश के लिए भारत सर्वोत्तम : वैश्विक निवेशकों से प्रधानमंत्री मोदी

वैश्विक निवेशक गोलमेज सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम भारत को वैश्विक विकास पुनरुत्थान का इंजन बनाने के लिए जो कुछ भी संभव हो, वह करेंगे.

10. बिहार चुनाव : सीमांचल में इस बार महागठबंधन को ओवैसी दे रहे चुनौती

तीसरे चरण के चुनाव में सब की नजर सीमांचल की 24 सीटों पर टिकी है. इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी का एआईएमआईएम महागठबंधन को टक्कर दे रही है. वहीं, एनडीए का भी अपना दावा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details