हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. मानसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
राज्यसभा में आज तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. संसद के मानसून सत्र में कोरोना महामारी के मद्देनजर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. आज उच्च सदन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के बयान पर चर्चा होगी. मंगलवार को डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना महामारी और सरकार के कदमों पर बयान दिया था.
2. पिछले 24 घंटे में 90,123 नए पॉजिटिव केस, 9.95 लाख से ज्यादा केस एक्टिव
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 90,123 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,290 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 50,20,360 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 39,42,361 लाख से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
3. सरकार के रूख से किसान आक्रोशित, संसद के समक्ष विरोध
केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसानों का कहना है कि अध्यादेश को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए. कई किसान संगठनों के अलावा राजनीतिक दल भी इन अध्यादेशों के खिलाफ मुखर हो गए हैं. इसी कड़ी में आज भारतीय किसान यूनियन से बड़ी संख्या से जुड़े किसान अध्यादेश के खिलाफ संसद के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा अकाली दल भी अध्यादेशों के विरोध में है.
4. एलएसी पर तनाव : सर्दियों में भी डटी रहेगी भारतीय सेना, की विशेष तैयारी
भारत-चीन तनाव के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर निगरानी के लिए भारत ने विशेष तैयारी की है. लद्दाख में कई ऊंचाई वाले स्थानों पर सर्दियों में तापमान शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला जाता है. प्रतिकूल परिस्थितियों से निटपने के लिए भारतीय सेना ने कई इतजाम किए हैं, ताकि चीन के नापाक इरादों पर नकेल कस सकें.
5. बुकर पुरस्कार की दौड़ में भारतीय मूल की लेखिका अवनि दोशी