दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 10 am
top 10 news at 10 am

By

Published : May 30, 2020, 10:06 AM IST

1. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया डब्ल्यूएचओ से संबंध समाप्त करने का एलान

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से सारे संबंधों को समाप्त कर दिया है. ट्रंप का कहना था कि डब्ल्यूएचओ बदलाव की प्रक्रिया शुरू करने में नाकाम रहा है.

2. पीएम मोदी व गृहमंत्री शाह की बैठक, दो हफ्ते और बढ़ सकता है लॉकडाउन

पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच शुक्रवार को अपराह्न बैठक हुई. दोनों नेताओं ने कोरोना संकट और लॉकडाउन की समीक्षा की. सरकारी सूत्रों के अनुसार शाह ने लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय से प्रधानमंंत्री को अवगत कराया. संकेत यह भी मिल रहा है कि लॉकडाउन को और दो सप्ताह तक बढ़ाया जा सकता है.

3. पश्चिम बंगाल में एक जून से खोले जाएंगे धार्मिक स्थल : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार श्रामिक ट्रेन से आ रहे मजदूरों को खाना पीना नहीं दे रही और जिस तादाद में श्रमिकों को ट्रेन से भेजा जा रहा, उससे कोरोना फैलने का खतरा और बढ़ जाएगा.

4.हिन्दुओं के साथ हो रहीं हिंसक घटनाएं चिंताजनक : विहिप

विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने देश के कई हिस्सों में हिन्दुओं के साथ हो रहीं हिंसक घटनाओं के मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विहिप का मानना है कि देश में एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत अल्पसंख्यकों को वर्षों से गुमराह किया जा रहा है.

5. जम्मू-कश्मीर में अभी विधानसभा परिसीमन के कोई मायने नहीं : हसनैन मसूदी

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए पूर्व न्यायधीश जस्टिस हसनैन मसूदी ने कहा है कि जब तक जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस बहाल नहीं हो जाता, तब तक विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन कोई मायने नहीं रखता है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत दौरान मसूदी ने कहा कि अब तक जो भी निर्णय लिए गए हैं, वे अवैध और असंवैधानिक हैं.

6. अजीत जोगी के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और सीएम बघेल ने जताया शोक

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है. गत 9 मई से उनकी हालत नाजुक थी. उन्होंने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त करते हुए गतात्मा को श्रद्धांजलि दी.

7. पासवान का दावा- दिल्ली-बंगाल ने गरीबों को मई माह का अनाज अब तक नहीं बांटा

केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि कोरोना संकट में आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत सिर्फ प्रवासी मजदूरों को ही नहीं बल्कि जिस व्यक्ति के पास कोई राशन कार्ड नहीं है उसे भी लाभ दिया जा रहा है.

8. दिल्ली-एनसीआर में 4.6 तीव्रता के भूकंप के झटके

दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक बताया जा रहा है.

9. बीईएफआर अधिनियम : राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका स्थगित

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने 1873 के बंगाल ईस्टर्न फ्रंटियर रेगुलेशन (BEFR) को संशोधित करने के लिए दिए गए राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को स्थगित कर दिया है.

10. पीएमओ में अतिरिक्त सचिव बने एस गोपालाकृष्णन, अन्य मंत्रालयों में भी फेरबदल

एस गोपालाकृष्णन को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. इसके अलावा रक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी फेरबदल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details