दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरें

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Jul 17, 2020, 9:05 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. यूएन की 75वीं वर्षगांठ प्रासंगिकता के आकलन का मौका : पूर्व संध्या पर पीएम मोदी

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आज पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. यह संयुक्त राष्ट्र के मानव प्रगति में योगदान को सम्मान देने का एक अवसर है. उन्होंने कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र की भूमिका और आज की दुनिया में प्रासंगिकता का आकलन करने का भी अवसर है.

2. आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्रा, सेना को मिली खुफिया जानकारी !

विश्वसनीय खुफिया जानकारी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले की आशंका है. सेना ने कहा है कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने के फिराक में हैं. हालांकि सैन्य अधिकारी ने कहा है कि सेना हर बार की तरह इस बार भी शांतिपूर्ण तीर्थयात्रा सुनश्चित करेगी.

3. लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान दिखा जवानों का कौशल, रक्षा मंत्री भी रहे मौजूद

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों को संबोधित किया. इस दौरान जवानों ने सैन्य अभ्यास के दौरान अपने कौशल का प्रदर्शन किया. कौशल का प्रदर्शन करते इन जवानों का यह वीडियो देखकर आप भी रोमांचित हो उठेंगे.

4. निकट भविष्य में संभव नहीं भारत व यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता : विशेषज्ञ

विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच मुक्त व्यापार और निवेश समझौता हो पाना मुश्किल दिखाई देता है. हालांकि दोनों पक्षों के बीच इस बारे में एक नई उच्च स्तरीय बातचीत की शुरुआत की गई है.

5. राजस्थान संकट : मानेसर के होटल पहुंची एसओजी टीम, यहीं हैं पायलट गुट के विधायक

राजस्थान में चल रही सियासी उठा-पटक के बीच ऑडियो टेप वायरल होने पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं एसओजी की टीम गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड होटल पहुंची चुकी है. वहीं मौके पर बड़ी संख्या में हरियाणा पुलिस के जवान भी तैनात हैं जिन्होंने एसओजी को होटल के अंदर जाने से रोक दिया है.

6. पायलट गुट को हाईकोर्ट से राहत, स्पीकर को मंगलवार तक कार्रवाई से रोका

सचिन पायलट की संशोधित याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. पायलट की तरफ से हरीश साल्वे और कांग्रेस की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने पक्ष रखा. दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट में सोमवार 20 जुलाई सुबह 10 बजे सुनवाई होगी.

7. पालघर हिंसा : पुलिसकर्मियों के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग सुप्रीम कोर्ट में खारिज

महाराष्ट्र के पालघर जिले में हुई दो साधुओं की हत्या के मामले में न्यायिक जांच और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. हालांकि, इस संबंध में दायर की गई एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.

8. चीन का नाम लिए बिना रक्षामंत्री ने कहा, दोनों देशों के बीच हो रहा 'माइंड गेम'

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के नक्शेकदम पर चलते हुए पैंगोंग त्सो के पश्चिमी तट पर लुंगुंग में सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए फिंगर चार से लगभग 40 किलो मीटर दूर जहां दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुई थी.

9. 24 घंटे में लगभग 35 हजार नए केस, 25 हजार से ज्यादा मृत

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या 10,03,832 तक पहुंच चुकी है. इस महामारी से देश में अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 34,956 नए मामले आए और 687 लोगों की मौत हुई है.

10. कानपुर मुठभेड़ से जुड़े अपराधियों का एक और वीडियो वायरल

गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी अमर दुबे की शादी का एक और वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में अमर की पत्नी खुशी के साथ विकास दुबे का शूटर प्रभात मिश्रा भी डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details