दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - वंदे भारत मिशन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : May 9, 2020, 1:06 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. शाह का ममता को पत्र- प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय कर रही बंगाल सरकार

गृहमंत्री अमित शाह ने प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. उन्होंने सवाल किया है कि राज्य सरकार मजदूरों की समस्या पर चुप क्यों है.

2. कोरोना मामलों में वृद्धि के बाद एम्स निदेशक अहमदाबाद पहुंचे

गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 390 नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,403 हो गई. राज्य में तेजी से संक्रमितों की संख्या देख केंद्र सरकार ने एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और डॉक्टर मनीष सुरेजा को गुजरात भेजा. दोनों डॉक्टर अहमदाबाद पहुंच गए हैं.

3. कोरोना इलाज के नियमों में बदलाव, सात से 10 दिनों में मिल सकती है राहत

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज पॉलिसी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बदलाव किए हैं. मंत्रालय ने कोरोना रोगियों को तीन श्रेणियों में बांटा है. अब 14 दिन के बजाए 7 से 10 दिनों में ही छुट्टी मिल जाएगी. हालांकि कुछ शर्तों को लागू भी किया गया है.

4. छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की तबीयत खराब है. ऐसी जानकारी मिल रही है कि उन्हें राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

5. वंदे भारत मिशन : बहरीन से 177 और सऊदी से 152 भारतीय स्वदेश लौटे

दुनियाभर में फैले कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच विदेश में हजारों की तादाद में भारतीय फंसे हुए हैं. जो अपने देश वापस आना चाहते हैं. गुरुवार से ही विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम शुरू हो गया है.

6. छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में थाना प्रभारी शहीद, चार नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित मानपुर इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें चार नक्सली मारे गए जबकि एक थाना प्रभारी शहीद हो गए.

7. विशाखापट्टनम गैस लीक : स्थानीय लोगों का कंपनी के बाहर विरोध प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

विशाखापट्टनम जिले के वेंकटपुरम गांव के लोगों ने एलजी पॉलिमर्स कंपनी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान जांच की मांग की. ग्रामीणों ने कंपनी को हटाने की मांग की.

8. 24 घंटे में आए 3320 नए केस, करीब 60 हजार संक्रमित

देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लोगों को अब कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 17 हजार 847 है.

9 . देश के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में एक, रंजीत राणा चीता गिरफ्तार

सिरसा के बेगू गांव से देश के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक रंजीत राणा चीता को पकड़ा गया है. इससे पहले पंजाब में हिजबुल आतंकियों को पकड़ा गया था. रंजीत पाकिस्तान से ड्रग तस्करी किया करता था.

10. पाक बोला- चिनाब में छोड़ा गया कम पानी, भारत ने आरोप किए खारिज

पाकिस्तान का कहना है कि चिनाब नदी में छोड़े जाने वाले पानी में बहुत कमी आई है. हालांकि भारत ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details