दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Jun 21, 2020, 7:16 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जानें, कैसे बिहार रेजिमेंट ने गलवान में चीनी पोस्ट को उखाड़ फेंका

पूर्वी लद्दाख की गलवान वैली में 15 जून की शाम भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. आइए जानते हैं इस दिन क्या हुआ था और किस प्रकार से 16 बिहार रेजिमेंट के सैनिकों ने चीनी पोस्ट को उखाड़ फेंका था.

2.विशेष : भारत-नेपाल के रिश्तों में खटास, जानें इसके पीछे चीन तो नहीं

भारत और नेपाल के संबंध 2015 से ही बिगड़ने शुरू हो गए थे. नेपाल के साथ विशेष संबंध होने के बावजूद भारत सरकार इन संबंधों को सुधार नहीं सकी. नेपाल में केपी शर्मा ओली की ताजपोशी ने स्थिति को और जटिल बना दिया.

3. सेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ

चीन के साथ लगती 3,500 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात सशस्त्र बलों को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की 'पूरी आजादी' दी गई है.

4. दिल्ली में कोरोना : शाह की बैठक शुरू, शामिल हुए केजरीवाल

कोरोना से जुड़े मुद्दों पर शाम 5 बजे से गृह मंत्री अमित शाह महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो चुकी हैं. इसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल भी शामिल हुए.

5. भारत-चीन तनाव : सरकार ने सेना को हथियार खरीदने के लिए ₹500 करोड़ का फंड जारी किया

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव काफी बढ़ गया है. इसी बीच भारत सरकार ने तीनों सेनाओं के लिए 500 करोड़ रुपये तक हथियार खरीदने की छूट दी है.

6. साल का पहला सूर्य ग्रहण, यहां देखें कहां-कैसा था नजारा...

सूर्य ग्रहण विज्ञान, आध्यात्म ज्योतिष से जुड़ी एक ऐसी घटना है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जाती है. आज का सूर्य ग्रहण लगभग छह घंटों का है, यानि करीब 5 घंटे 49 मिनट तक सूर्य पर चंद्रमा की छाया रहेगी.

7. 1962 के भारत-चीन युद्ध पर बनी यह फिल्म आज तक नहीं हुई रिलीज

सन् 1962 में हुई भारत-चीन की वह लड़ाई, जब चीन पर भारत भारी पड़ गया था. लेकिन उस दौर में भी चीन ने भारतीय सैनिकों पर काफी बर्बरता की थी. क्या आप जानते हैं, इस मुद्दे पर युद्ध के बाद ही एक फिल्म बनाई गई थी. लेकिन वह आज तक रिलीज नहीं हो पाई है.

8. भारत पर साइबर हमला : चीन, पाकिस्तान और उत्तर कोरिया से खतरा

भारत की शीर्ष एजेंसी CERT-IN (कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम-इंडिया) ने शुक्रवार को भारतीय संस्थाओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर साइबर हमले की चेतावनी जारी की है. विशेषज्ञों का राय है कि हमला चीन, पाकिस्तान या उत्तर कोरिया से हो सकता है. वे अकेले या मिलकर भी हमला कर सकते हैं.

9. बालाजी के दरबार में सोशल डिस्टेंसिंग एप से श्रद्धालुओं की निगरानी

कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का लगातार आग्रह कर रही हैं. इसी क्रम में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर निगरानी रखने के लिए एक एप इस्तेमाल किया जा रहा है.

10. रथ यात्रा पर रोक : संबित पात्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की पुनर्विचार याचिका

भाजपा नेता संबित पात्रा ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने रथ यात्रा पर लगाई गई रोक के आदेश पर पुनर्विचार की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details