दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - देश की बड़ी घटना

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 AM
TOP 10 @ 7 AM

By

Published : Oct 3, 2020, 7:13 AM IST

Updated : Oct 3, 2020, 7:37 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. एसपी समेत कई निलंबित, पुलिस व वादी-प्रतिवादियों का होगा नार्को टेस्ट

हाथरस मामले पर योगी सरकार सख्त हो गई है. योगी सरकार ने हाथरस जिले के एसपी और डिप्टी एसपी समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही वादी-प्रतिवादी प्रशासन सभी लोगों के नार्को पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराए जाएंगे.

2. पीएम मोदी आज करेंगे अटल सुरंग का उद्घाटन , जानें सामरिक महत्व और खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अटल टनल का लोकार्पण करेंगे. हिमाचल प्रदेश में 10 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग का निर्माण पूरा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वाह्न करीब 10 बजे साउथ पोर्टल पर आयोजित समारोह में अटल टनल का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. रोहतांग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम को हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में 90 एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.

3. रूसी वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने मांगी मंजूरी

डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज भारत की जानी मानी फार्मा कंपनी है. वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल और इसके वितरण के लिए आरडीआईएफ के साथ करार किया है.

4. तीन अक्टूबर : पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी हुए एक, ब्रिटेन में पहला परमाणु परीक्षण

इतिहास में किसी खास दिन पर कुछ ऐसे आविष्कार दर्ज हैं, जो आज भी हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा हैं. तीन अक्टूबर की बात करें तो इस दिन ब्रिटेन ने पहला परमाणु परीक्षण किया था जिसे हरिकेन नाम दिया गया था.

5. आत्महत्या समाधान नहीं, मराठा आरक्षण पर कदम उठा रही सरकार : पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि आरक्षण के मामले में आत्महत्या कोई समाधान नहीं है. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार मराठा समुदाय के लोगों को दिए गए आरक्षण के क्रियान्वयन पर उच्चतम न्यायालय के रोक लगाने वाले अंतरिम आदेश को वापस कराने का प्रयास कर रही है.

6. हाथरस मामले पर बोलीं उमा भारती- पीड़ितों को मीडिया व अन्य लोगों से मिलने दे सरकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि वह कोरोना संक्रमण से ठीक होने पर पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी से अपील भी की है कि मीडियाकर्मियों और राजनीतिक दलों को पीड़ित परिवार से मिलने दिया जाए.

7. हाथरस डीएम के जयपुर स्थित आवास के बाहर भीम आर्मी का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या करने के प्रकरण को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हाथरस डीएम प्रवीण कुमार के जयपुर स्थित मकान के बाहर शुक्रवार को भीम आर्मी से जुड़े हुए कुछ लोगों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद घर के बाहर कचरा फैला कर वहां से भाग गए.

8. अनुसंधान और शोध को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने शुक्रवार को वैभव शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अनुसंधान और शोध को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं.

9. बापू की 151वीं जयंती : बुर्ज खलीफा पर प्रदर्शित किए गए चित्र

महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर संयुक्त अरब अमीरात में बुर्ज खलीफा पर उनके चित्र प्रदर्शित किए गए. बता दें कि दो अक्टूबर को गांधी जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है.

10. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 81,214 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,94,069 पहुंच गई है. इसी दौरान देश में कोविड-19 से 1,095 नई मौतें हुई हैं. कुल मामलों में से 9,42,217 मामले फिलहाल सक्रिय हैं, जबकि 53,52,078 लोग ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 से कुल मौतें 99,773 तक पहुंच गई हैं.

Last Updated : Oct 3, 2020, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details