राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि आरक्षण के मामले में आत्महत्या कोई समाधान नहीं है. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार मराठा समुदाय के लोगों को दिए गए आरक्षण के क्रियान्वयन पर उच्चतम न्यायालय के रोक लगाने वाले अंतरिम आदेश को वापस कराने का प्रयास कर रही है.
6. हाथरस मामले पर बोलीं उमा भारती- पीड़ितों को मीडिया व अन्य लोगों से मिलने दे सरकार
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि वह कोरोना संक्रमण से ठीक होने पर पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी से अपील भी की है कि मीडियाकर्मियों और राजनीतिक दलों को पीड़ित परिवार से मिलने दिया जाए.
7. हाथरस डीएम के जयपुर स्थित आवास के बाहर भीम आर्मी का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या करने के प्रकरण को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हाथरस डीएम प्रवीण कुमार के जयपुर स्थित मकान के बाहर शुक्रवार को भीम आर्मी से जुड़े हुए कुछ लोगों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद घर के बाहर कचरा फैला कर वहां से भाग गए.
8. अनुसंधान और शोध को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने शुक्रवार को वैभव शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अनुसंधान और शोध को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं.
9. बापू की 151वीं जयंती : बुर्ज खलीफा पर प्रदर्शित किए गए चित्र
महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर संयुक्त अरब अमीरात में बुर्ज खलीफा पर उनके चित्र प्रदर्शित किए गए. बता दें कि दो अक्टूबर को गांधी जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है.
10. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 81,214 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,94,069 पहुंच गई है. इसी दौरान देश में कोविड-19 से 1,095 नई मौतें हुई हैं. कुल मामलों में से 9,42,217 मामले फिलहाल सक्रिय हैं, जबकि 53,52,078 लोग ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 से कुल मौतें 99,773 तक पहुंच गई हैं.