यूपी के इटावा जिले के थाना ऊसराहार के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह एक प्राइवेट बस पलट गई. बस में कुल 45 यात्री सवार थे. घटना में 30 यात्री घायल हुए हैं.
6. 'कोविड-19 वैक्सीन को आपात मंजूरी संभव, सरकार फैसला करे'
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक शीर्ष अधिकारी ने एक संसदीय समिति से कहा है कि देश में विकसित किये जा रहे कोविड-19 रोधी दो टीकों के दूसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण लगभग पूरा हो गया है. भारत बायोटेक और कैडिला द्वारा विकसित किये जा रहे टीकों का दूसरे चरण का परीक्षण लगभग पूरा होने वाला है. ऐसे में आईसीएमआर ने कहा है कि केंद्र सरकार के फैसला करने पर किसी टीके को आपात मंजूरी देने पर विचार किया जा सकता है.
7. सीमा विवाद सुलझाने के लिए भारत-चीन के बीच आज राजनयिक स्तर की बैठक
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए अलग-अलग स्तर पर वार्ता की जा रही है. सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया और गतिरोध कम करने को लेकर आज दोनों देशों के बीच राजनयिक वार्ता होने की उम्मीद है.
8. 24 घंटे में कोरोना वायरस से 977 मौतें, 69,652 नए मामले
देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,36,926 तक जा पहुंची. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53,866 तक जा पहुंचा है.
9. संसद का मानसून सत्र सितंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद
केंद्र सरकार से अब तक कोई लिखित सूचना नहीं होने के कारण, दोनों संसदीय सचिवालय के अधिकारी अभी तक संसद के मानसून सत्र के शुरू होने की तारीख के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं, हालांकि वे सितंबर के दूसरे सप्ताह में सत्र शुरू होने की उम्मीद करते हैं, क्योंकि इसे 22 सितंबर या उससे पहले शुरू किया जाना है.
10. जम्मू-कश्मीर से अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को वापस बुलाया जाएगा
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के एक साल बाद, सरकार ने सुरक्षा बलों को कम करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि घाटी में काफी हद तक शांति बनी हुई है.