दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कोविड-19 वैक्सीन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10

By

Published : Aug 20, 2020, 10:05 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. यूपी : बस हाईजैक में शामिल बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा में फायनेंस कंपनी द्वारा बस हाईजेक मामले में मुठभेड़ हुई है. खबर के मुताबिक, पुलिस के और बदमाशों के बीच फतेहाबाद में फिरोजाबाद रोड पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई है. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है.

2. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण, हालत और बिगड़ी

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में गिरावट जारी है. अस्पताल ने बताया कि उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया है, जिसके बाद हालत और बिगड़ गई है.

3. जम्मू कश्मीर : हंदवाड़ा मुठभेड़ में लश्कर के कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर समेत दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. लश्कर का कमांडर सीआरपीएफ के छह जवानों की हत्या में शामिल था.

4. उत्तर प्रदेश : आगरा में महिला डॉक्टर की हत्या, साथी डॉक्टर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला डॉक्टर की लाश मिली है. महिला की पहचान दिल्ली निवासी योगिता गौतम के रूप में हुई है. वह आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से स्नातकोत्तर कर रही थीं.

5. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 यात्री घायल

यूपी के इटावा जिले के थाना ऊसराहार के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह एक प्राइवेट बस पलट गई. बस में कुल 45 यात्री सवार थे. घटना में 30 यात्री घायल हुए हैं.

6. 'कोविड-19 वैक्सीन को आपात मंजूरी संभव, सरकार फैसला करे'

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक शीर्ष अधिकारी ने एक संसदीय समिति से कहा है कि देश में विकसित किये जा रहे कोविड-19 रोधी दो टीकों के दूसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण लगभग पूरा हो गया है. भारत बायोटेक और कैडिला द्वारा विकसित किये जा रहे टीकों का दूसरे चरण का परीक्षण लगभग पूरा होने वाला है. ऐसे में आईसीएमआर ने कहा है कि केंद्र सरकार के फैसला करने पर किसी टीके को आपात मंजूरी देने पर विचार किया जा सकता है.

7. सीमा विवाद सुलझाने के लिए भारत-चीन के बीच आज राजनयिक स्तर की बैठक

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए अलग-अलग स्तर पर वार्ता की जा रही है. सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया और गतिरोध कम करने को लेकर आज दोनों देशों के बीच राजनयिक वार्ता होने की उम्मीद है.

8. 24 घंटे में कोरोना वायरस से 977 मौतें, 69,652 नए मामले

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,36,926 तक जा पहुंची. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53,866 तक जा पहुंचा है.

9. संसद का मानसून सत्र सितंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद

केंद्र सरकार से अब तक कोई लिखित सूचना नहीं होने के कारण, दोनों संसदीय सचिवालय के अधिकारी अभी तक संसद के मानसून सत्र के शुरू होने की तारीख के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं, हालांकि वे सितंबर के दूसरे सप्ताह में सत्र शुरू होने की उम्मीद करते हैं, क्योंकि इसे 22 सितंबर या उससे पहले शुरू किया जाना है.

10. जम्मू-कश्मीर से अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को वापस बुलाया जाएगा

अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के एक साल बाद, सरकार ने सुरक्षा बलों को कम करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि घाटी में काफी हद तक शांति बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details