दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सीरम इंस्टीट्यूट में की कोरोना टीका

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Nov 28, 2020, 7:00 PM IST

हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट में की कोरोना टीका के निर्माण की समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन शहरों की यात्रा के अंतिम पड़ाव पुणे (महाराष्ट्र) में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में कोविड-19 वैक्सीन की समीक्षा की. पीएम ने इंस्टीट्यूट के अधिकारियों व वैज्ञानिकों के साथ बैठक की और टीका निर्मित करने की तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद पीएम मोदी पुण एयरपोर्ट पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

2. जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : एक बजे तक 39.3 फीसद हुआ मतदान

डीडीसी चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए पहलगाम मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में मतदाताओं की भीड़ देखी गई और लोग वोट डालने के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए.

3. गुजरात: मोदी ने जाइडस कैडिला के संयंत्र में टीका विकास की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए तीन शहरों का अपना दौरा शुरू किया है. पहले वे अहमदाबाद के निकट जाइडस कैडिला की उत्पादन इकाई में गए थे, जिसके बाद वे अब हैदराबाद पहुंच चुके हैं

4. पंजाब में बढ़ता किसानों का आंदोलन बढ़ा सकता है मुसीबत

पंजाब में किसान आंदोलनों से ध्यान और सावधानी से निपटने की जरूरत है. पिछले दिनों हुआ खालिस्तान आंदोलन बड़ी मुसीबत का संकेत है. इसे सरकार को गंभीरता से लेने की जरूरत है. बढ़ते असंतोष का इस्तेमाल भारत के राष्ट्रीय हित के खिलाफ किया जा सकता है.

5. पवन कुमार बंसल को बनाया गया कांग्रेस का अंतरिम कोषाध्यक्ष

अहमद पटेल के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. पवन कुमार बंसल को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी का अंतरिम कोषाध्यक्ष (AICC treasurer) नियुक्त किया गया है.

6. किसानों के बीच अराजक तत्व शामिल, खालिस्तानी कनेक्शन की जांच होगी : मनोहर लाल

गुरुग्राम पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे संकेत मिले हैं कि इस आंदोलन का खालिस्तानी कनेक्शन भी है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने मौजूदा हालात के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है.

7. अजीत डोभाल ने समुद्री सुरक्षा पर त्रिपक्षीय वार्ता में लिया हिस्सा

एनएसए अजीत डोभाल ने कोलंबो में भारत, श्रीलंका और मालदीव के बीच समुद्री सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय त्रिपक्षीय वार्ता में हिस्सा लिया. श्रीलंका, भारत और मालदीव के साथ समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा के लिए यह बैठक आयोजित की गई.

8. प्रधानमंत्री की उपस्थिति कंपनी को करेगी प्रेरित: जायडस कैडिला

कंपनी ने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति से उसे इस बात की प्रेरणा मिलेगी कि वह नहीं पूरी हो पा रही स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम करे.

9. ईडी और सीबीआई के खिलाफ संजय राउत का विवादित ट्वीट

शिवसेना नेता संजय राउत ने आज एक ट्वीट के जरिये सीबीआई और ईडी का मजाक उड़ाया है. बता दें कि, इन दिनों महाराष्ट्र में सीबीआई और ईडी की कार्रवाई काफी तेज चल रही है.

10. ओवैसी और बांदी संजय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज

एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी और तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बांदी संजय के खिलाफ हैदराबाद के एसआर नगर पुलिस स्टेशन में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details