दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - प्रधानमंत्री ने अन्नदाताओं को दी बधाई

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Sep 20, 2020, 7:04 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 'बिल का पास होना ऐतिहासिक, असंतुष्ट किसानों से बात के लिए तैयार'

कृषि संबंधी विधेयकों के संसद में पारित होने पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह बिल किसानों के लिए ऐतिहासिक है. तोमर ने राज्य सभा में विपक्ष के हंगामे को अलोकतांत्रिक करार दिया है.

2.राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों पर सभापति कर सकते हैं कार्रवाई

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू कृषि बिलों को लेकर उच्च सदन में हंगामा करने वाले सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. बीजेपी भी विपक्षी सांसदों के इस तरीके से नाखुश है. भाजपा के कई सांसदों ने कहा कि उन सांसदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने अस्वाभाविक तरीके से व्यवहार किया.

3. सेना के शूरवीरों ने एलएसी की छह नई चोटियों पर जमाया कब्जा

भारतीय सेना ने सामरिक बढ़त बनाई है. सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा की कई चोटियों पर कब्जा जमा लिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

4. विपक्षी दल राज्यसभा उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए

कांग्रेस के राज्य सभा सांसद अहमद पटेल ने कहा कि विपक्षी दलों ने राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने का फैसला किया है.

5. सरकार ने बताए कृषि संबंधी विधेयकों से जुड़े तथ्य, एक नजर

राज्यसभा में रविवार को विपक्ष के भारी हंमागे के बीच कृषि से जुड़े दोनों बिल कृषक उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2020 और कृषक (सशक्तीकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 पास हो गए. इसको लेकर तरह-तरह की अफवाहें चल रही हैं. सरकार ने इन अफवाहों को दूर करने की कोशिश की है.

6. पूर्वोत्तर में युवाओं को उग्रवाद की ओर धकेल रही बेरोजगारी

महामारी के दौरान नौकरी गवां चुके युवाओं के प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों में बड़ी तादाद में शामिल होने की सूचना मिली है. सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार से कहा है कि भारत-म्यांमार सीमा पर सक्रिय उग्रवादी समूह कोविड-19 महामारी लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए युवाओं को आसानी से समूह में भर्ती कर सकता है.

7. कृषि बिल पास : प्रधानमंत्री ने अन्नदाताओं को दी बधाई, कांग्रेस ने बताया काला दिन

विपक्ष के भारी हंगामे के बीच कृषि से जुड़े दोनों विधेयक, कृषक उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2020 और कृषक (सशक्तीकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 रविवार को राज्य सभा में पास हो गए.

8. 'सिनेमा वाले बाबू' का खास है मोहल्ला क्लास

छत्तीसगढ़ के कोरिया के फाटपानी गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में पढ़ाने वाले शिक्षक अशोक लोधी, इन दिनों बच्चों के लिए 'सिनेमा वाले बाबू' बने हुए हैं. वे एलईडी टीवी के माध्यम से गांव-गांव जाकर मोहल्ला क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

9. चीन से सोना, ड्रग्स और घातक हथियार पुराने 'AK-47 मार्ग' से पहुंच रहा भारत

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस महामारी के संक्रमण की वजह से देश में 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की गई. इसकी वजह से इंसानी जीवन का हर पहलू प्रभावित हुआ. लेकिन इस संकट के समय चीन से सोना, हथियारों और घातक ड्रग्स की तस्करी रुकी नहीं है. चीन से तस्करी पुराने AK-47 मार्ग से होती है और मिजोरम और मणिपुर तक पहुंची है.

10. 'मेरा बैग-मेरी दुकान' बनाएगी युवाओं को आत्मनिर्भर

हिमाचल प्रदेश के नाहन में जिला प्रशासन ने मेड इन सिरमौर पहल के तहत चलती फिरती दुकान तैयार करवाया है. डीसी ऑफिस सिरमौर में मेरा बैग-मेरी दुकान का ट्रायल हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details