नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीअमेठीसंसदीय सीट सेचुनाव जीतते रहे हैं. हालांकि, इस बार राहुल केरल की वायनाड सीट से भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस परबीजेपी प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल चुनाव के समय नॉर्थ व साउथ में खाई पैदा कर रहे हैं.
टॉम वडक्कन ने कहा कि राहुल के ऐसा करने से लोगों को बांटने का काम हो रहा है, ऐसी राजनीति ठीक नहीं है. वडक्कन ने भरोसा जताया कि जनता राहुल का साथ देने की बजाय बीजेपी का साथ देगी.
पढे़ं:ओवैसी को चौथी बार जीत का भरोसा, विपक्षी दलों ने लगाया विभाजनकारी राजनीति का आरोप
टॉम वडक्कन ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी में विकास का कोई काम नहीं किया और वायनाड चुनाव लड़ने चले गए. जनता जाग चुकी है और वायनाड में राहुल गांधी को सबक सिखाने का काम करेगी.
राहुल गांधी के वाम दलों पर हमला न करने के बयान पर टिप्पणी करते हुए वडक्कन ने कहा कि मुझे लगता है कि वह डर गए हैं.
इससे पहले आज राहुल ने जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के बाद रोड शो निकाला. इसमें प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं. राहुल ने कहा कि मैं यहां चुनाव लड़कर यह संदेश देना चाहता हूं, पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण तक भारत एक देश है. राहुल ने कहा कि लोगों को लगता है की मोदी सरकार, बीजेपी, आरएसएस उनकी संस्कृति, भाषा पर हमला बोल रही है.
ये भी पढ़ें:वायनाड भरोसा करे, राहुल निराश नहीं करेंगे, प्रियंका ने किया ट्वीट
आपको बता दें कि केरल में लोकसभा की 20 सीटों में से भाजपा की 14, भारतीय धर्म जन सेना की 5, व केरल कांग्रेस की 1 सीट है, बीजेपी का इन सभी पार्टियों से गठबंधन है, जबकि बीडीजेएस के अध्यक्ष तुषार राहुल गांधी के खिलाफ वेल्लापल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं.