चेन्नई : तमिलनाडु की सरकार ने तूतीकोरिन जिले में पिता-पुत्र की मौत के मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का निर्णय किया है. दोनों की मौत कथित तौर पर पुलिस उत्पीड़न के कारण हुई थी. यह बात रविवार को मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कही.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार के निर्णय से मद्रास उच्च न्यायालय को सूचित कर दिया जाएगा और केंद्रीय एजेंसी को जांच स्थानांतरित करने से पहले उच्च न्यायालय से अनुमति ली जाएगी. पलानीस्वामी ने कहा, 'सरकार ने निर्णय किया है कि सीबीआई मामले की जांच करेगी.'
पी जयराज और उनके बेटे फेनिक्स को अपनी मोबाइल फोन की दुकान समय सीमा के बाद खोलकर लॉकडाउन के नियमों का ‘उल्लंघन’ करने के आरोप में 23 जून को गिरफ्तार किया गया था. उनके रिश्तेदारों ने आरोप लगाए कि पुलिसकर्मियों ने सातनकुलम थाने में उनकी बुरी तरह की पिटाई की.
इस घटना की राष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया हुई जिसके बाद दो उपनिरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. मदुरै बेंच ने मामले का संज्ञान लिया और पुलिस विभाग से पूरी स्थिति की रिपोर्ट दर्ज करने को कहा था.
न्यायाधीशों ने कोविलपट्टी के न्यायिक मजिस्ट्रेट को उस जेल में जाने का आदेश दिया, जहां घटना हुई थी और मामले से संबंधित प्रशासनिक तस्वीरें, मेडिकल रिकॉर्ड और मामले से संबंधित सभी सीसीटीवी रिकॉर्ड एकत्र करने के निर्देश दिए थे. इस मामले को सुनवाई के लिए 30 जून के लिए टाल दिया गया.