दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का घर अधिग्रहित, संग्रहालय में होगा तब्दील

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता के घर 'वेद इल्लम' को राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया. इसे पहले ही सरकारी स्मारक में बदलने के लिए एक अध्यादेश पारित किया गया था.

ETV BHARAT
डिजाइन फोटो

By

Published : May 22, 2020, 5:29 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता के घर 'वेदा इल्लम' को राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया. इसे पहले ही सरकारी स्मारक में बदलने के लिए एक अध्यादेश पारित किया गया था.

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने जयललिता के आवास को संग्रहालय बनाने के लिए उसे अस्थायी तौर पर कब्जे में लेने का शुक्रवार को एक अध्यादेश जारी किया. एक सरकारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि अध्यादेश के जरिए राज्य सरकार को जयललिता के नाम पर एक फाउंडेशन गठित करने में मदद मिलेगी.

इस फाउंडेशन का नेतृत्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी करेंगे. गौरतलब है कि पलानीस्वामी ने ही अन्नाद्रमुक की पोएस गार्डन इलाके में स्थित इस आवास को संग्रहालय में बदलने की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details