दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : कोरोना संक्रमित टीएमसी विधायक तमोनाश घोष का निधन - TMC MLA Tamonash Ghosh

कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. पश्चिम बंगाल में विधायक तमोनाश घोष का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. मई महीने में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

Tamonash Ghosh
तमोनाश घोष

By

Published : Jun 24, 2020, 10:21 PM IST

कोलकाता : कोरोना वायरस से संक्रमित तृणमूल कांग्रेस विधायक तमोनाश घोष का बुधवार को एक अस्तपाल में निधन हो गया. घोष (60) के मई में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

दक्षिण 24 परगना में फाल्टा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया कि उन्हें ह्दय और गुर्दे संबंधी कई पेरशानियां थी.

इसको लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'बेहद दुखद. फाल्टा से तीन बार के विधायक और 1998 से पार्टी के कोषाध्यक्ष तमोनाश आज हमें छोड़कर चले गए. 35 साल से हमारे साथ घोष लोगों और पार्टी के प्रति समर्पित थे. अपने सामाजिक कार्यों से उन्होंने बहुत योगदान दिया.'

पढ़ें :-कोरोना-लॉकडाउन : भारत में 247 मिलियन बच्चों की शिक्षा प्रभावित

उन्होंने कहा, 'उनकी कमी पूरी करना कठिन होगा. मैं हम सभी की ओर से उनकी पत्नी झरना, दोनों बेटियों, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details