गुवाहाटी: असम में बाढ़ का कहर अब भी जारी है. कई लोगों की मौत हो गई है और कई लाख लोग इसे प्रभावित हुए हैं. इस बीच प्रदेश के काजीरंगा स्थित हरमति इलाके के एक घर में उस समय हड़कंप मच गया, जब घरवालों ने घर के बेड पर एक बाघ को आराम फरमाते हुए पाया. ट्विटर पर इस बाघ की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
सुबह जब परिवार वालों ने बाघ को घर के बेड पर देखा तो उनके होश उड़ गये. आनन-फानन में वन विभाग को सूचना दी गई. हालांकि, बाघ पर नजर रखी जा रही है लेकिन उसे अभी तक निकाला नहीं गया है.
ट्वीट सौ. (@wti_org_india) पढ़ें: तिहाड़ से रिहा हो सकते हैं 200 से ज्यादा कैदी, जेसिका लाल और प्रियदर्शिनी मट्टू हत्याकांड के दोषी भी शामिल
गौरतलब है कि असम के काजीरंगा नेशनल पार्क के 95 फीसदी हिस्से में पानी भर जाने की वजह से पार्क में मौजूद जानवर मानव आबादी वाले क्षेत्रों में आने को मजबूर हो रहे हैं. रेस्क्यू टीम पार्क के जानवरों को बचाने में पूरी जी-जीन से जुटी हुई है.
ट्वीट सौ. (@wti_org_india) लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक बाघ बेड पर लेटा हुआ है. बाढ़ के पानी से बचने के लिए इस बाघ ने नेशनल हाइवे-37 के पास स्थित एक घर में शरण ली.
फोटो सौ. (@wti_org_india) लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने कहा- वह बाघ के जंगल में वापस सुरक्षित पहुंचाने का पूरा प्रबंध करेगी.