धर्मशाला : निर्वासित तिब्बती सरकार के डिप्टी स्पीकर यशी फुंत्सोक ने चीन के लोगों को उनके ही शासन अधिकारियों से आगाह रहने की नसीहत दी है. दरअसल, संदिग्ध हालात में मशहूर व्यवसायी अलीबाबा कंपनी के मालिक जैकमा के लापता होने से अब चीन की शासन प्रणाली पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.
खिलाफत करने वालों को नहीं छोड़ता चीन
निर्वासित तिब्बती सरकार के डिप्टी स्पीकर यशी फुंत्सोक ने कहा कि चीन ने यह पहली मर्तबा नहीं किया है. ऐसे मामलों को लेकर चीन दुनियाभर में किरकिरी कराता रहा है. यशी फुंत्सोक ने कहा कि तिब्बत, तो इसका सबसे बड़ा भुगत भोगी है, लेकिन अबकी बार उन्होंने अपने ही लोगों के साथ इस तरह का बर्ताव शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि चीन के शासन अध्यक्षों की खिलाफत करने वालों का चीन में यही हश्र होता है. चीन के लोगों को ऐसी शासन प्रणाली से अब आगाह हो जाना चहिए.