दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब तीन नए रूटों पर भी दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस - three new routes for Train 18

रेलवे ने देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को अब तीन नए रुट पर चलाने का फैसला किया है. फिलहास ट्रेन के शुरू होने की तारीख की घोषणा नहीं हुई है. जानें किन किन रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस...

वंदे भारत एक्सप्रेस (कॉन्सेप्ट इमेज)

By

Published : Jun 3, 2019, 9:25 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 12:37 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' की दिल्ली-वाराणसी के रूट पर सफलता के बाद ट्रेन को 3 नये रूट पर चलाने का फैसला किया गया है. बताया जा रहा है कि ये तीन नये रूट नई दिल्ली से हावड़ा, नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल और नई दिल्ली से जम्मू तक के लिये तय किये गये हैं.

वंदे भारत एक्सप्रेस के 3 नए रुट फाइनल
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस में स्लीपर कोच का इस्तेमाल किया जाएगा. इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है कि ये ट्रेन चलना कब तक शुरू होंगी. हालांकी माना जा रहा है कि दिसंबर 2019 तक काम पूरा कर दिया जाएगा.

पढ़ें:राजधानी-शताब्दी को रिप्लेस करेगी ट्रेन-18, 2019 में आएंगे 9 नए रेक!

बता दें शुरुआत में ऐसा कहा गया था कि वंदे भारत एक्सप्रेस राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस को रिप्लेस करने के लिये लाई गई है. ट्रेन-18 के उक्त 3 रूटों के लिये नये रास्ते तय किये जा रहे हैं. इससे ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि उक्त रूटो पर वंदे भारत एक्सप्रेस नई सर्विस के तौर पर चलेगी. अगर ऐसा होता है तो यात्रियों के पास वंदे भारत और राजधानी दोनों के ही विकल्प रहेंगे.

Last Updated : Jun 4, 2019, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details